Signs Given by Bird Coming in House: अक्सर आपने देखा होगा कि आपके घर के आंगन या फिर बालकनी में अलग-अलग तरीके के जीव-जंतु या पशु पक्षी आते हैं. इनमें से चिड़िया भी एक होती है. हिंदू धर्म में कहा जाता है कि घर के अंदर किसी भी जीव या पशु-पक्षी का प्रवेश कुछ ना कुछ संकेत देता है. ऐसे में घर में अगर आपके उड़ती हुई चिड़िया आती है तो इसका क्या मतलब होता है, चलिए बताते हैं.
किस्मत रातों-रात चमक जाती
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर के अंदर चिड़िया का आना बेहद ही शुभ होता है. इससे घर वालों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है. इसका मतलब होता है कि उड़ती चिड़िया के घर में आने से सुख समृद्धि बढ़ती है.
मंगलवार के दिन नहीं खरीदने चाहिए ये 5 सामान! बजरंगबली हो सकते नाराज
सुख-समृद्धि और बरकत होती
शास्त्रों में बताया गया है कि घर में चिड़िया का आना या फिर उसका घोंसला बना लेना काफी शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और बरकत होती है.
माता लक्ष्मी की कृपा
ज्योतिष के मुताबिक, घर में चिड़िया का प्रवेश बहुत शुभ होता है. इसका मतलब होता है कि घर में माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.
घर में कौवे का आना शुभ होता है या फिर अशुभ?
घर में शांति रहती
ज्योतिष में बताया गया है कि घर में उड़ती चिड़िया आने का मतलब होता है कि उसके घर में शांति रहती है और लोग भी सुरक्षित आश्रय पाते हैं.
मुसीबतें भी खत्म होने वाली
मान्यता है कि घर में उड़ती चिड़िया का आना घर में सौभाग्य और अवसर का प्रतीक होता है. जिन लोगों के घर में उड़ती चिड़िया आती है, इसका मतलब होता है कि इससे उनकी कई बाधाएं टलने वाली हैं और उनकी मुसीबतें भी खत्म होने वाली है.
पूजा करते समय तेज हो जाती है दीपक की लौ, जानिए क्या है इसका संकेत?
तरक्की के संकेत
घर में उड़ती चिड़िया का आना बेहद शुभ होता है. घोंसला बनाने का मतलब होता है. घर वालों की तरक्की होने वाली है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.