Lok Sabha Elections 2024: पूरे देश में लोकसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग पार्टियां कमर-कस कर तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी इलेक्शन कमीशन जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है. ऐसे में सभी पॉलीटिकल पार्टीज ने चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. सियासत का गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में BJP से टक्कर लेने के लिए समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. सीटों के लिहाज से देखा जाए तो BJP देश के सबसे बड़े राज्य में एनडीए में शामिल दलों के साथ मैदान में लाल ठोकेगी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में BJP बीते पिछले दो बार की तरह ही धुआंधार जीत हासिल कर सकती है.
देश में लागू हुआ CAA, पढ़ें नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में पूरी जानकारी
ईटीजी सर्वे में BJP ने लहराया झंडा
चुनावी सरगर्मियों के बीच टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी ने एक खास सर्वे किया है, जिसमें BJP के नेतृत्व वाले एनडीए को प्रचंड जीत मिलती नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में एनडीए 72 से 78 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है तो वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में केवल 2 से 6 सीट ही आ सकती हैं जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
देश में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना, इन लोगों को मिलेगी भारत की नागरिकता
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में भी BJP का बोलबाला
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इंडिया टुडे ने भी मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया था. उस सर्वे में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा को 80 में से 72 सीटें मिलने के अनुमान सामने आए थे. वहीं विपक्षी गठबंधन को केवल 8 सीटें और बीएसपी को जीरो सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन जानकारी के लिए बता दे कि उस समय राष्ट्रीय लोकदल भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी लेकिन अब वह एनडीए में शामिल है.
Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई
लोकसभा 2019 में BJP ने गाड़े थे झंडे
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देश के सबसे बड़े सुबह उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन इसके बावजूद BJP ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी. सपा के खाते में केवल पांच सीटें ही आई और बीएसपी 10 सीटों पर सिमट कर रह गई थी जबकि कांग्रेस ने केवल एक सीट पर ही अपनी लाज बचाई थी.