मेहंदी उतरने से पहले दुल्हन हो गई विधवा, तीसरे दिन ही थम गई दूल्हे की सांस
dulhan vidhwa

मेहंदी उतरने से पहले दुल्हन हो गई विधवा, तीसरे दिन ही थम गई दूल्हे की सांस

UP News: मंडप के नीचे जब एक दूल्हा दुल्हन का हाथ थामता है तो उसके साथ सात जन्म तक निभाने का वादा करता है लेकिन अगर आपको यह पता चले कि शादी के मेहंदी अभी दुल्हन के हाथों उतरी भी ना थी कि उसके दूल्हे ने उसका साथ छोड़ दिया तो आप क्या कहेंगे? उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में शादी के तीसरे ही दिन एक सड़क एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई.

सगाई से पहले जीजा संग साली ने किया खतरनाक कांड, ससुर के पैरों तले खिसक गई जमीन

जानकारी के मुताबिक, कर्नलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने बताया कि गोंडा के कटरा बाजार थाना अंतर्गत परसोना निवासी कमल सिंह की अभी हाल ही में शादी हुई थी और वह अगले ही दिन दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है? शादी के तीसरे दिन ही कमल सिंह की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई.

देवर और भाभी की हुई आखें चार, पति को पता चला तो कर दिया यह मजेदार कांड

बताया जा रहा है कि जब आपने एक रिश्तेदार को मोटरसाइकिल से छोड़ने गया था, इतने में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल कमल सिंह की गाड़ी से टकराई और कमल बुरी तरह से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही उसको सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि कमल सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. ऐसे में हर किसी के मन में बस एक ही सवाल चल रहा था कि बेचारी दुल्हन का क्या कसूर शादी के तीसरे दिन ही विधवा हो गई?

देवर ने भाभी पर डाली गंदी नजर, बाथरूम में किया ये घिनौना कांड

Scroll to Top