New EPF Withdrawal Rules 2024: जो शख्स सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहा है तो उसका EPFO अकाउंट जरूर होता है. EPFO अकाउंट में एंप्लॉय की बेसिक सैलरी का 12% अमाउंट जमा किया जाता है. इस सेविंग फंड में कर्मचारियों को किसी भी आर्थिक आपात स्थिति में आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए ईपीएफओ की तरफ से PF निकासी नियमों में संशोधन किया गया है.
सभी जानते हैं कि पीएफ फंड में जब आप पैसे पर जो ब्याज मिलता है और जमा राशि को रिटायरमेंट के बाद निकाला जा सकता है लेकिन एंप्लॉय या सब्सक्राइबर समय से पहले भी से बाहर निकाल सकते हैं हालांकि यह उनके मूल वेतन के 3 महीने महंगाई भत्ते के बराबर या फिर उनके पीएफ या ईपीएफ खाते में कुल शेष राशि का 75% जो भी काम हो के बराबर है. ऐसे में EPFO अकाउंट से पैसे निकालने के नए नियम को आपको जरूर समझ लेना चाहिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो. ईपीएफओ खाते में एंपलॉयर और एम्पलाई दोनों का ही योगदान होता है हालांकि ध्यान रहे EPFO अकाउंट से मौजूद पैसे को कोई भी अपनी मनमानी तरीके से बाहर नहीं निकल सकता है.
Business Idea: केवल 850 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी हजारों की कमाई
ईपीएफ खाते में जो भी पैसे जमा होते हैं, उन्हें रिटायरमेंट के बाद ही निकाला जा सकता है हालांकि आंशिक निकासी के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जो की हायर एजुकेशन, इलाज, आवासीय घर की खरीद या निर्माण जैसी आपात स्थितियों के लिए लागू है. ईपीएफओ रिटायरमेंट सिर्फ 1 साल पहले EPFO फंड का 90% पैसा निकालने की परमिशन देता है हालांकि इंसान की उम्र 54 साल से काम नहीं होनी चाहिए. कई बार ले ऑफ या फिर छंटनी के चलते रिटायरमेंट से पहले भी अगर बेरोजगारी की स्थिति आ गई है तो EPFO फंड निकाला जा सकता है.
ईपीएफओ बेरोजगारी के 1 महीने बाद के फंड का 75% निकालना और फिर नई नौकरी के बाद 25% को नए EPF खाते में ट्रांसफर करने की परमिशन देता है.
अगर कोई एम्पलाई लगातार 5 साल तक ईपीएफ खाते में योगदान देता है तो EPFO फंड की निकासी पर टैक्स में उसे छूट मिलती है.
EPFO फंड की समय से पहले निकासी पर टीडीएस काटा जाता है लेकिन अगर पूरी राशि 50,000 से कम है तो टीडीएस नहीं काटा जाता. अगर कोई समय से पहले EPFO से पैसा निकालना चाहता है और उसने पैन जमा किया है तो टीडीएस कटौती केवल 10% होगी लेकिन अगर उसकी पैन नहीं जमा है तो यह 30% प्लस हो सकती है.
Business Idea: सफेद नहीं, शुरू करें रंगीन फूलगोभी की खेती, छप्परफाड़ होगी कमाई
आप अपने EPFO स्टेटस को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. अगर UAN और आधार लिंक है और एंपलॉयर ने इसे मंजूरी दे रखी है तो यह सीधे ईपीएफओ के जरिए भी किया जा सकता है.
बैंक बाजार के अनुसार, EPFO सब्सक्राइबर को PF राशि निकालने के लिए बेरोजगारी की घोषणा करनी पड़ेगी. वहीं पुराने नियम के मुताबिक, बेरोजगारी के 2 महीने बाद हंड्रेड परसेंट ईपीएफ निकासी की परमिशन है.