Tech News: इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है, जिस पर न केवल बड़े बल्कि बच्चे भी एक्टिव रहते हैं. कई तो छोटी उम्र के बच्चे भी अपना इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लेते हैं और खुद की उम्र गलत डाल देते हैं लेकिन अब कोई भी टीनएज इंस्टाग्राम को बेवकूफ नहीं बना पाएगा क्योंकि इंस्टाग्राम ने टीनएजर्स के लिए एक ऐसा बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है, जिससे कि फेक अकाउंट को पहचान लिया जाएगा. फिर उनके कंटेंट और फीचर्स को सीमित कर दिया जाएगा. अगर कोई टीनएज बच्चा अपनी गलत उम्र दर्ज करवा कर इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोल भी लेता है तो इंस्टाग्राम का यह ऑप्शन उसकी पहचान करके उसके अकाउंट को अपने आप ही टीन अकाउंट में बदल देगा. साथ ही अगर कोई सेंसिटिव पोस्ट शेयर की जाती है तो उस पर कंट्रोल किया जाएगा.
Facebook और Instagram पर मिनटों में मिल जाएगा ब्लू टिक, मार्क जुकरबर्ग का आइडिया वायरल
इंस्टाग्राम में टीनएजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कौन से नए बेहतरीन ऑप्शन को शुरू किया है, इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं. हाल ही में इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने टीनएज बच्चों की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत करने के लिए नई घोषणा की है. दरअसल अब इंस्टाग्राम पर बनने वाले सभी अकाउंट्स पर AI नजर रखेगा. मूल कंपनी मेटा ने बताया है कि अब इंस्टाग्राम AI के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि टीनएज अपनी अपनी उम्र के बारे में सही जानकारी दे रहे हैं या फिर नहीं.
आजकल कई बच्चे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर उम्र की गलत जानकारी दे करके अपना अकाउंट बना लेते हैं. इंस्टाग्राम पर तो तमाम ऐसे अकाउंट की भरमार है लेकिन अब कोई भी किशोर ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब इंस्टाग्राम AI इस बात पर नजर रखेगी कि बच्चे किस तरह का कंटेंट देख रहे हैं. META के बयान के मुताबिक, अभी तक कुछ समय से आई का इस्तेमाल करके कंपनी लोगों की सही उम्र का पता लगाने की कोशिश कर रही है और अब यही फोटोस और वीडियो शेयरिंग के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी उन अकाउंट्स को देखा जाएगा, जो कि संदेहास्पद हैं.
पासवर्ड बनाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
साइन अप के समय कुछ टीनएज ने अपनी गलत जन्म स्थिति दर्ज करवाते हैं. अगर AI को यह लगेगा कि किसी यूज़र ने अपनी गलत उम्र बताई है तो वह अकाउंट को अपने आप ही टीन अकाउंट में बदल देगा. इसके अलावा अगर किसी अकाउंट पर सेंसिटिव कंटेंट जैसे की मारपीट या फिर कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्ट को बढ़ावा देने वाले पोस्ट के बारे में जानकारी दी जाती है तो भी उसके फीचर्स को सीमित किया जाएगा. अगर कोई बच्चा 60 मिनट से ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहता है तो उसे कंपनी की तरफ से खास नोटिफिकेशन दिया जाएगा. इतना ही नहीं रात 10:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक की उसका इंस्टाग्राम स्लीप मोड पर रहेगा.