काम के साथ बच्चों का इस तरह ध्यान रखें वर्क फ्रॉम होम मॉम
tips for working moms

काम के साथ बच्चों का इस तरह ध्यान रखें वर्क फ्रॉम होम मॉम

Lifestyle News: एक समय था, जब महिलाएं बच्चे संभालती थी और पति कमाने जाते थे लेकिन अब समय बदल चुका है. बढ़ती महंगाई के चलते न केवल पति बल्कि पत्नी भी जॉब करती हैं. समय गुजरने के साथ जब लड़कियां मां बनती हैं तो उनके लिए काफी सारे चैलेंज सामने आ जाते हैं. नई वर्किंग मॉम्स के लिए अपने बच्चों को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल माना जाता है क्योंकि छोटे बच्चों को हर रोज घर पर छोड़कर ऑफिस जाना पॉसिबल नहीं होता है.

कुछ मॉम्स ऐसी होती हैं, जो की वर्क फ्रॉम होम करती हैं और घर से ही काम के साथ बच्चों को भी हैंडल करती हैं. बड़ी बात तो यह है कि WFH में भी एक मां का अपने बच्चों को संभालना कोई आसान काम नहीं है. उन्हें कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं. ऑफिस का काम करते हुए बच्चे को भी ठीक तरह से संभालना तगड़ा टास्क ही माना जाता है. ऐसी मांएं शाम तक तो बहुत ही ज्यादा थक जाती हैं.

काले घुटनों से छुटकारा दिलाएंगी ये 2 चीजें

मान लीजिए कि आप भी फ्रॉम होम करती हैं और आपके घर में एक बच्चा छोटा है तो आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे, जो की वर्क और बच्चे को हैंडल करने में मदद कर सकते हैं-

अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं तो आपको अपने बेबी के साथ टाइम मैनेजमेंट सीखना होगा. साथ ही साथ आपको अपनी स्पीड पर काम करना होगा और बच्चे को भी ध्यान देना होगा.

अगर आप चाहते हैं कि बच्चे आपको वर्क फ्रॉम होम के समय ज्यादा डिस्टर्ब ना करें तो आपको उन्हें पहले तो अच्छे तरीके से समझाना चाहिए, इसके बाद आप अपने बच्चों को पजल टाइप गेम लाकर दे सकते हैं. इससे वह बार-बार मोबाइल भी नहीं मांगेंगे और उसमें अपना दिमाग लगाएंगे. ऐसे गेम्स बच्चों का दिमाग भी बढ़ाते हैं.

अगर बहुत ज्यादा लत नहीं है तो आप वर्क फ्रॉम होम के समय बच्चों को कुछ देर के लिए टीवी ऑन करके दे सकते हैं. ऐसा करने से बच्चा उसमें बिजी हो जाएगा और आपको जब बच्चा टीवी देख रहा हो तो फटाफट अपने सारे काम निपटा लेने चाहिए.

फ्रिज में रखे कटे फल खाने चाहिए कि नहीं?

कई बार देखा जाता है कि कुछ मांएं ऐसी होती हैं, जो की चाहती हैं कि उनके बच्चे जरा भी शैतानी न करें लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें बच्चे शैतानी कर सकते हैं. बस वह खुद को नुकसान न पहुंचाएं. अगर बच्चा समझाने लायक हो गया है तो वर्क फ्रॉम होम को करते हुए आप अपने बच्चों को कलर लाकर दे दें. साथ ही कोई प्यारी सी ड्राइंग बना दें, ऐसा करने से बच्चा उसमें उलझा रहेगा.

वर्क फ्रॉम होम में बच्चों का खाना पीना भी मैनेज करना मुश्किल होता है, ऐसे में समय-समय पर उसे खाने के लिए देते रहें और साथ ही साथ खुद भी हेल्दी चीजों का सेवन जरूर करें.

Scroll to Top