elo vera gel

सोने से पहले इन तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह खिली-खिली मिलेगी स्किन

How to Apply Aloe Vera on Face: एलोवेरा एक ऐसी चीज है, जो कि इंसान के शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. पूरे शरीर में तमाम तरह की बीमारियों को तो एलोवेरा दूर करता ही है, साथ ही स्किन के लिए तो यह जादुई असरकारक माना जाता है. एलोवेरा में कई तरह के मिनरल्स, विटामिंस, और एंटीऑक्सीडेंट पोषक तत्व बेहतरीन मात्रा में पाए जाते हैं. यह स्किन से जुड़ी कई तरह की बीमारियों और समस्याओं को ठीक करते हैं.

एलोवेरा स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेटेड भी रखता है. इसमें कई तरह के एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो कि चेहरे के दाग-धब्बों संक्रमण और मुहांसों को दूर करने में हेल्प करते हैं. स्किन को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा लगाया जाता है. एलोवेरा जेल चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर पर भी अप्लाई किया जा सकता है. इससे टैनिंग तो दूर होती ही है, साथ ही इससे मौजूद तत्व त्वचा की रंगत को भी सुधारने में मदद करता है.

लटकती-थुलथुली तोंद को अंदर करता है उबला जीरा पानी, इस तरह से करें सेवन

अगर आप नेचुरल तरीके स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो सोने से पहले आपको अपने चेहरे पर स्किन पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए. रात में सोने से पहले अगर आप एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर स्किन पर अप्लाई करते हैं, तो यह आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है और स्किन को हील करने में हेल्प करता है. एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से आपको निखरी और बेदाग त्वचा मिलती है. सोने से पहले आपको चेहरे पर एलोवेरा जेल कैसे लगाना है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

एलोवेरा जेल से साफ करें चेहरा
यह तो आप जानते ही हैं कि सोने से पहले चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. सोने से पहले एलोवेरा जेल में एक चम्मच नारियल तेल मिला लें. इसके बाद एक कॉटन बॉल की मदद से इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और फिर अपने चेहरे को साफ करें. बता दें कि एलोवेरा जेल और नारियल तेल का मिक्सचर स्किन की गहराई से सफाई करता है. इससे आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी और मेकअप आसानी से हट जाता है और उसे कई तरह के पोषण भी मिलते हैं.

डायबिटीज के लिए काल मानी जाती है 10 रुपये की यह सब्जी, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर

एलोवेरा जेल में मिलाएं शहद
स्किन को नमी और पोषक प्रदान करने में शहद का काफी अहम रोल माना जाता है. शहद में कई तरह के एंटी बैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इन दोनों के मिक्सचर के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे और मुहांसों को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसमें शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करना चाहिए. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में दो-तीन मिनट तक मसाज करनी चाहिए. 15-20 मिनट तक इतना करने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए. इससे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी.

एलोवेरा जेल से करें मसाज
रात में सोने से पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से सबसे पहले धुल लें. इसके बाद अपने चेहरे पर फ्रेश एलोवेरा जेल लगाएं. अगर यह नहीं है आपके पास मार्केट में मिलने वाला एलोवेरा जेल भी यूज़ कर सकते हैं. अब अपने चेहरे की मसाज तब तक करें, जब तक कि सारा जेल चेहरे सोख ना जाए. आप इसकी एक लेयर लगाकर रात में सो भी सकते हैं. सुबह उठकर पानी से इसे धुल देना चाहिए. हर रोज ऐसा करने पर आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो आ जाएगा.

स्किन पर ऐसे लगाएं लौकी, दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी!

एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाएं
आप अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल भी मिला सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है. दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद कॉटन बॉल्स की हेल्प से इस मिक्सचर को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाना चाहिए. रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह साफ पानी से धो लें. इससे चेहरे पर मौजूद पिंपल, दाग-धब्बे और झुर्रियों से आपको निजात मिलेगी. रेगुलर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन साफ होने लगेगी.

गर्मी में फायदेमंद होती हैं इन 4 आटे की रोटियां, शरीर को मिलती है ठंडक, जानें बाकी फायदे

अगर आप हर रात सोने से पहले इनमें से कोई भी तरीका एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो जल्दी आपकी स्किन पर इसका असर दिखने लगेगा और आपके स्किन और भी ज्यादा चमकदार हो जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top