भैंस को नहीं पसंद आए लड़की के ठुमके, उठाकर नांद में ही फेंक दिया, देखें मजेदार वीडियो

वैसे तो आप हर रोज सोशल मीडिया पर तमाम वायरल वीडियो देखते ही रहते हो लेकिन कई बार कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद आपकी हंसी रुकती ही नहीं है. आप जब भी उन्हें याद करते हो, एक लंबी-चौड़ी से स्माइल आपके चेहरे पर तैर ही जाती है.

आप तो जानते ही हैं कि आजकल इंटरनेट का जमाना है. जिसे देखो, हाथ में मोबाइल लिए घूम रहा है. वहीं, टिक-टॉक के बंद होने के बाद जब से इंस्टाग्राम ने रील्स शुरु की हैं, जब से लोग फेमस होने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं.

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही है. दरअसल, यह वीडियो एक लड़की और भैंस का है. जी हां, आजकल लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करते हैं तो इस महान लड़की ने भैंस का ही सहारा ले लिया.

हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक लड़की अपनी भैंस को चारा देने के लिए जाती है. वह भैंस को चारा देती है और फिर वहीं पर डांस करने लगती है. अब इसे ये कहें कि भैंस को लड़की का डांस नहीं पसंद आया या कुछ और… तभी भैंस गुस्से में उस लड़की को उठाकर फेंक देती है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह भैंस बेरहमी से लड़की को फेंकती है.

भैंस लड़की को इतनी तेज फेंकती है कि कुछ समय के लिए लड़की उठ भी नहीं पाती है लेकिन यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक कई बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो साइको बिहारी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.


https://readmeloud.com/wp-content/uploads/2022/09/292253038_1242811112789543_6166224741315234737_n.mp4

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version