Business Idea: पोहा खाना किसे पसंद नहीं होता है? ज्यादातर लोग अपने नाश्ते में पोहा खाना पसंद करते हैं. यह न केवल सेहत के लिए लाभदायक होता है बल्कि कम समय में भी बन जाता है. आजकल कई लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए पोहा का बिजनेस शानदार साबित हो सकता है और वह तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं. आज आपको बिजनेस आइडिया सेक्शन में पोहा बनाने की यूनिट के बारे में जानकारी देंगे.
खास बात तो यह है कि पोहा के बिना ज्यादातर लोगों का सुबह का नाश्ता अधूरा रहता है. हर महीने ही इसकी शानदार डिमांड होती है. गर्मी हो या सर्दी का मौसम, हर एक महीने में पोहा बड़े ही चाव से खाया जाता है. ऐसे में यह बिजनेस साल के 12 महीने तगड़ी कमाई दे सकता है.
Business Idea: एक बार शुरू करें रबड़ की खेती, 40 साल तक भरी रहेगी तिजोरी
पोहा न्यूट्रिटिव फूड की लिस्ट में आता है और यह ज्यादातर लोग सुबह के नाश्ते में खाना पसंद करते हैं. पोहे को बनाना और पचाना काफी आसान है. यही वजह है कि आजकल मार्केट में तेजी से इसकी डिमांड बढ़ रही है. अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगानी चाहिए. एक बार लागत लगाकर इसमें शानदार कमाई की जा सकती है.
खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगभग 2.43 लाख रुपये की लागत आती है. इसमें लगभग 90 फ़ीसदी तक लोन भी मिल सकता है. अगर आप इसका बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो शुरुआत में आपको मैच ₹25,000 का इंतजाम करना होगा.
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में क्या-क्या सामान लगता है?
अगर आप भी पोहा बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 500 वर्ग स्क्वायर फीट की आवश्यकता पड़ती है. इसके साथ-साथ आपको पोहा मशीन, पैकिंग मशीन, ड्रम, भट्टी के साथ-साथ कई अन्य छोटे-मोटे सामानों की जरूरत पड़ती है. KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने में आपको सबसे पहले थोड़ा कच्चा माल लाना चाहिए, फिर धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ानी चाहिए. इससे आपको न केवल अनुभव मिलेगा बल्कि बिजनेस भी आराम से बढ़ेगा.
KVIC की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी और फिर ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत लोन अप्लाई करना होगा. इससे आपको लगभग 90 फ़ीसदी लोन मिल जाएगा. KVIC के माध्यम से हर साल विलेज इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है, ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते हैं. अब आपके मन में यह सवाल उठा रहा होगा कि वह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले रॉ मैटेरियल खरीदना होगा. इसमें आपको लगभग ₹6 लाख खर्च करने पड़ सकते हैं. फिर आपको ₹50000 की लागत और लगानी होगी.
Business Idea: घर बैठे महिलाएं शुरू करें ये बिजनेस, पति से ज्यादा हो सकती कमाई
इस तरह से आप करीब 1000 क्विंटल पोहा प्रोडक्शन कर सकेंगे. इस पर कॉस्ट आफ प्रोडक्शन 8.60 लाख की लागत आएगी. लगभग 1000 क्विंटल पोहा 10 लाख रुपये में बेचा जा सकता है और इससे आपको कुछ कम डेढ़ लाख की कमाई हो सकती है, ऐसे में यह आपके लिए मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है.