saste makahan kahan milte

यहां बड़ा सस्ता बिकता है मखाना, सड़क किनारे से बोरी भर-भर खरीदकर ले जाते हैं लोग

Makhana Market in Bihar: मखाने सेहत के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं. यह शरीर की कई तरह की दिक्कतों को जड़ से उखाड़ फेंकने में भी सहायता करते हैं. छोटे-छोटे मखाने कई तरह के गुणों से भरपूर होते हैं. वहीं अगर आप इसे घी में रोस्ट करके खाते हैं तो यह बहुत ही टेस्टी भी लगते हैं. हड्डियों को मजबूत बनाने से लेकर के पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी को भी सुधारने में यह काफी मददगार माने जाते हैं लेकिन बात जब इनकी कीमत की आती है तो लोगों के होश फाख्ता हो जाते हैं.

वैसे तो ज्यादातर ड्राई फ्रूट महंगे होते हैं लेकिन आजकल मखाने के भाव भी काफी चढ़े हुए हैं. वजह उनकी डिमांड तो बहुत है लेकिन सप्लाई बहुत अधिक नहीं है. यही वजह है कि यह काफी दिखते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर लोग बोरियां भर-भर कर मखाने खरीदने के लिए जाते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ही सस्ते और कम कीमत पर मखाने बिकते हैं.

बेहद सस्ते हैं दिल्ली के ये 2 बाजार, दिवाली से पहले दिल खोलकर करें शॉपिंग

यह जगह बिहार में है, जहां पर आप सड़क किनारे लोगों को बोरियों में मखाने बेचते हुए देखेंगे. जो मखाने आपको बाहर महंगे पड़ेंगे. वह यहां पर काफी कम रेट में उपलब्ध हो जाएंगे. यही वजह है कि जो कोई भी बिहार की जगह पर घूमने जाता है, वह बिना मखाने खरीदे वापस नहीं आता है. आम बाजारों में जहां पर आपको 200 ग्राम मखाने का पैकेट 400 से 500 के बीच मिलता है. वहीं, मखाना यहां पर 1000 में आपको एक किलो मिल जाएगा. यहां आने वाले लोग मखाना जरूर खरीदने हैं.

जानकारी के अनुसार, बिहार के मधुबनी में यहां पर तो मखाने ऐसे बिकते हैं मानो कोई सब्जी बिक रही हो. इसकी बानगी आज का एक वीडियो है, जिसमें एक शख्स ने इसका सबूत भी पेश किया है. जब वह सड़क किनारे जा रहा था तो उसने सस्ते में बिकते हुए मखाने लोगों को दिखाए हैं.

यहां आलू-प्याज के भाव में मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स, भर-भर कर लोग खरीदते हैं काजू-बादाम

200 ग्राम मखाना 500 रुपये तक मिलता है. वहीं, बिहार के मधुबनी में आप हजार रुपये में ही 1 किलो मखाना खरीद सकते हैं. दरअसल यहां पर मखाने की को काफी मात्रा में उठाया जाता है. ऐसे में यहां के निवासी इन्हें सस्ते में ही बेचते हैं. वहीं, यहां से खरीद कर कई लोग उन्हें बड़े शहरों में जाकर महंगे दामों में बेचना शुरू करते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top