do these jyotish upay for great salary increment in April astro tips job promotion

अप्रैल में होगा शानदार अप्रेजल-इंक्रीमेंट, इन उपायों से बरसेगी बॉस की कृपा!

Totka for Job Promotion: मार्च-अप्रैल का महीना आते ही न जाने कितने ही कंपनियों के कर्मचारियों की आंखों में चमक आ जाती है. एक तो वे कर्मचारी जो साल भर मेहनत करते हैं, उन्हें उम्मीद होती है कि उन्हें उनका अप्रेजल-इंक्रीमेंट मिलने का समय आ गया है. वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं, जो चालाकी चापलूसी से अपने अप्रेजल का इंतजार करते हैं. ज्यादातर कंपनियां मार्च-अप्रैल के महीने में ही अप्रेजल देती हैं.

कहते हैं कि फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत 1 अप्रैल से होती है. ऐसे में ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत का परिणाम इन्हीं महीनों में देती हैं. अप्रेजल और इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी पूरे साल भर जी-तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन कई बार तारों और ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि जी-तोड़ मेहनत के बावजूद जातक को उसकी मेहनत का परिणाम नहीं मिल पाता है. वे बॉस को इंप्रेस नहीं कर पाते हैं क्योंकि चापलूसी और चालाकी करने वाले लोग ईमानदार लोगों की जगह पर इंप्रेशन जमा ले जाते हैं.

Chaitra Navratri 2023: भूलकर भी नवरात्रि में घर में न काटें नींबू, जानें धार्मिक कारण

सभी जानते हैं कि मार्च का महीना चल रहा है. अप्रैल का महीना आने वाला है. ऐसे में कुछ कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों को अप्रेजल दे दिया है लेकिन कुछ कंपनियां अप्रैल के अंत तक देंगी. ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताएंगे जो कि आपकी सालाना मेहनत को बेकार नहीं जाने देंगे. अगर बस आपसे इंप्रेस नहीं भी रहते हैं तो भी इन उपायों को करके आप अप्रैल के महीने में शानदार इंक्रीमेंट पा सकते हैं.

घर से बाहर पहले निकालें यह पैर, धन-दौलत और तरक्की खिंचे आएंगे आपके पास!

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें
कुछ जातक साल भर बहुत मेहनत करते हैं. एड़ी-चोटी का जोर लगा कर दिन रात कंपनी और अपनी तरक्की के लिए मेहनत करते रहते हैं लेकिन अप्रेजल के समय चापलूस लोग शानदार अप्रेजल पा जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने बॉस को खुश करना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपको रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इस दिन चावल की खीर बनाकर आपको सूर्य देवता को अर्पित करनी चाहिए. इसके बाद उसी खीर के प्रसाद को बॉस को खिलाना चाहिए. ज्योतिष के मुताबिक ऐसा करने से बस आप के काम से प्रसन्न होंगे और आपके अच्छे अप्रेजल के चांसेस बढ़ जाएंगे. कहते हैं कि खीर का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा चलता प्रदान करता है.

Kali Mirch Ke Upay: काली मिर्च के अचूक उपाय, मिलेगी तरक्की, बढ़ेगी आय

कैसा है आपके बॉस का स्वभाव
जातक की कुंडली का दसवां स्थान बॉस या फिर उसके अधिकारी का होता है. जातक के इस स्थान में जो भी ग्रह राशि मौजूद होते हैं, उसी के ऊपर ही उसके अधिकारी का व्यवहार निर्भर होता है. अगर आपकी कुंडली के इस जगह पर मेष वृश्चिक सिंह धनु या मकर राशि हैं तो आपके अधिकारी क्रोधी स्वभाव के हो सकते हैं लेकिन अगर आपके अधिकारी मिथुन, वृषभ, तुला राशि के हैं तो ऐसे अधिकारियों को अपनी तारीफ सुनने की बड़ी आदत होती है. कुंभ, मीन और कन्या राशि के अधिकारी गंभीर स्वभाव के होते हैं और इन्हीं चापलूसी काफी पसंद होती है. 10वें भाव में कर्क राशि है तो बॉस का नेचर शांत और सरल होता है.

सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब

लौंग का उपाय दिलाएगा पैसा
अक्सर देखा जाता है कि कुछ जातकों के बॉस उन्हें बेवजह परेशान करते रहते हैं. अगर आप भी इसी तरह से परेशान हैं तो आपको ज्योतिष के मुताबिक बॉस का नाम लेकर 40 दिनों तक एक-एक लौंग जलानी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से बॉस जातक को परेशान करना कम कर देते हैं और उनके इंक्रीमेंट की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं. गुरु ग्रह बॉस का कारक होता है. ऐसे में अप्रैल से पहले अगर गुरू ग्रह से जुड़ेंगे उपाय किए जाएं तो अप्रेजल बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसके लिए जातक को बृहस्पतिवार का व्रत रखना चाहिए. इसके साथ ही केसर-हल्दी का तिलक लगाना चाहिए. ‘ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इसके साथ ही हर रोज केले का सेवन शुभ माना गया है. अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत है तो बॉस के साथ आपके रिलेशन भी ठीक होंगे.

Chanakya Niti: दुखी लोग भूलकर भी किसी से न कहें ये बातें, लोग उठाएंगे आपका फायदा!

बॉस नहीं करेंगे परेशान
कुछ जातकों को शनि दोष के कारण अपने ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो हर रोज उबले हुए चावल को कौवों को खिलाने चाहिए. इसके अलावा 40 दिनों तक लकड़ी के कोयले को बहते हुए पानी में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष खत्म होता है. यह उपाय आपके सहकर्मियों और अधिकारियों के संग आपके रिश्तों को मजबूत करता है.

हथेलियों को देखना होता है शुभ
हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, इंसान की हथेलियों में माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए सुबह सवेरे उठकर सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को अवश्य प्रणाम करें और उन्हें चूमें. कहते हैं कि यह करियर से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों को खत्म करता है. इसके अलावा सोने से पहले रात में पलंग के पास एक बर्तन में पानी भरकर रख लें. सुबह हथेलियों को देखने के बाद उस पानी को घर के मेन गेट पर डाल दें. यह करना करियर के लिए काफी अच्छा माना जाता है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 thought on “अप्रैल में होगा शानदार अप्रेजल-इंक्रीमेंट, इन उपायों से बरसेगी बॉस की कृपा!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top