Jaya Kishori: जब भी कभी सच्चे प्रेम की बात आती है तो उनमें सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण और राधा का उदाहरण दिया जाता है. कहते हैं कि इस दुनिया में इनके जैसा निस्वार्थ प्रेम शायद ही कोई और कर सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर दूसरी ओर श्री कृष्ण भक्त और मशहूर कथावाचक जया किशोरी का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में जया किशोरी ने बताया है कि आखिर सच्चा प्रेम क्या है. प्रेमी को छोड़ा जा सकता है लेकिन उसकी बात को नहीं. गोपियां कहती हैं कि गाड़ी को छोड़ा जा सकता है लेकिन उस गाड़ी की कहानी नहीं छोड़नी चाहिए. वह बर्दाश्त कर सकती हैं कि वह पास नहीं है, उसके बारे में बात ना करें, यह बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. वह तो उसी पर जिंदा रहती हैं.
वायरल हुईं कथावाचक जया किशोरी की जिंदगी की सीक्रेट बातें, अब तक हर कोई था अंजान!
बता दें कि आजकल सोशल मीडिया में मशहूर कथावाचक और श्रीकृष्ण भक्त जया किशोरी के भजन और प्रवचन खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उनके खूब फैन हो रहे हैं. हर कोई उन्हें सुनना चाहता है. जय किशोरी का कहना है कि किसी और को खुश करने के लिए कभी खुद को असहज नहीं करना चाहिए. कभी भी अपने आप की किसी दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए. हर किसी की जिंदगी अलग होती है.
प्यार के मायने बताते हुए जया किशोरी ने कहा कि प्यार में कोई वजह नहीं होनी चाहिए कि मुझे आपसे प्रेम क्यों है. प्यार में कभी भी स्वार्थ को कोई जगह नहीं देनी चाहिए. नहीं तो वह प्रेम तब तक ही रहता है, जब तक उसका काम होता है. जैसे ही वह काम आप से निकल जाएगा, उस दिन आपके लिए उसका प्यार भी खत्म हो जाएगा.
जान लें पुराने ताले के अचूक फायदे, फेंकने-बेचने से पहले 10 बार सोंचेंगे
मोटिवेशनल स्पीकर हैं जया किशोरी
आपको बता दें कि पिछले बीते दिनों मशहूर कथावाचक जया किशोरी और बागेश्वर धाम के जाने-माने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनकी शादी की अफवाहें भी मीडिया में बनी हुई हैं हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इस बारे में कोई नहीं जानता है. दोनों ने ही शादी की बात पर इंकार कर दिया है. श्रीकृष्ण भक्त जया किशोरी की पॉपुलैरिटी आजकल खूब बढ़ रही है. मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लोग उन्हें सुनना काफी पसंद कर रहे हैं. वह सादगी भरी जिंदगी जीती हैं. आजकल जया किशोरी के हर छोटे-मोटे वीडियोज सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो जाते हैं.
लोहे की कढ़ाई में भूलकर न बनाएं ये चीजें, बहुत पछताएंगे वरना
जिंदगी को जीना चाहिए
जया किशोरी की पॉपुलैरिटी देश ही नहीं, विदेशों में भी काफी तेजी से फैल रही है. जय किशोरी ने जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि प्यार किसी इंसान को बना सकता है तो किसी को मिटा भी सकता है. जिंदगी इसी पर टिकी होती है कि सामने वाला और आपने एक-दूसरे को किस तरह से अपने दिल में जगह दी है. जया किशोरी का मानना है कि सामने वाले को जगह देने से पहले अपने दिल में अपने लिए भी थोड़ी जगह बना लें. जिंदगी बहुत खूबसूरत होती है, उसे जीने की कला आनी चाहिए. तुमसे नहीं होगा या फिर तुमसे नहीं हो रहा है, यह किसी से नहीं कहना चाहिए.
किससे शादी करेंगी जया किशोरी
आपको बता दें कि जया किशोरी राजस्थान से जुड़ी हुई हैं. उनका जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में 13 अप्रैल 1995 को हुआ था. जया किशोरी के पिता का नाम शंकर शर्मा और माता का नाम सोनिया है. उनके परिवार में उनके अलावा उनकी एक छोटी बहन है, जिसका नाम चेतना शर्मा है. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. शादी को लेकर जया किशोरी का कहना है कि इंसान से शादी करेंगी जो कि उनके मां-बाप को भी साथ में रख सके. वह अपने परिवार से बेहद लगाव रखती हैं.
Comments are closed.