घर पर आए ‘नकारात्मक मेहमान’ को पहचानने के आसान तरीके

Negative Guests at Home: ‘अतिथि देवो भव’ यह कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. हिंदू धर्म में मेहमानों को भगवान का रूप दिया जाता है. साथ ही जैसे घर में कोई मेहमान आता है तो पूरा परिवार उनकी आवभगत में लग जाता है लेकिन बहुत सारे मेहमान ऐसे भी होते हैं, जो कि घर आते ही घर का माहौल बिगाड़ देते हैं. इनके अंदर इतनी नकारात्मकता भारी होती है कि घर की हंसती-खेलती जिंदगी को मानो उनकी नजर लग जाती है.

ऐसे में मन करता है कि ऐसे मेहमानों को घर ही न आने दिया जाए लेकिन कई बार कुछ मेहमान इतने चतुर होते हैं कि वह अपनी नकारात्मकता का एहसास ही नहीं होने देते हैं. ऐसे में आज आपको कुछ खास संकेत बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पहचान सकेंगे कि आपके घर में आने वाला मेहमान सकारात्मक है या फिर नकारात्मक.

अक्सर देखा जाता है कि कुछ मेहमान आते ही घर की हर चीज में छोटी-मोटी कमियां निकालना शुरू कर देते हैं और उन्हें गिनना शुरू करते हैं. अगर आपके घर पर भी आने वाला कोई मेहमान ऐसा करता है तो समझ जाइए कि वह गलत मेहमान है.

ऐसे कंट्रोल करें अपना गुस्सैल बच्चा, बड़े कारगर हैं ये टिप्स

कई बार देखा जाता है कि घर पर जो मेहमान आता है, वह उल्टे आवभगत करने वालों को ही बेइज्जत महसूस करा देता है. उनका मजाक उड़ाता है और नीचा दिखाने की कोशिश करता है. ऐसे में समझ जाइए यह मेहमान अच्छा नहीं है.

कई बार घर पर आने वाले मेहमान तो ऐसे भी होते हैं, जो कि आपके नीचे जिंदगी की जानकारियां आपसे पूछना चाहते हैं. कभी आपकी कमाई के बारे में पूछते हैं तो कभी वह आपकी जिंदगी की दिक्कतों के बारे में ताकि वह बाहर जाकर दूसरों के सामने उसका डंका पीट सके. यह मेहमान सामने से तो आपके अपने होते हैं लेकिन अंदर से इनके अंदर चतुराई भरी होती है. ऐसे में समझाइए यह मेहमान अच्छे नहीं है.

कुछ मेहमानों की आदत होती है. जैसे ही वह सामने वाले के घर में पहुंचते हैं, वहां पर टांग अड़ाना शुरू कर देते हैं. अगर उन्हें कुछ पता चल जाए कि वह कुछ अच्छा कर रहे हैं तो वह तुरंत ही उसमें कोई ना कोई रोक-टोक लगा देते हैं. ऐसे में समझ जाइए कि वह हमें अच्छा नहीं है.

कुछ मेहमान ऐसे होते हैं, जो कि जिसके घर जाते हैं, उन्हीं को उन्हीं की बातों में फंसा कर बेइज्जत करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि वह बहुत इंटेलिजेंट है और सामने वाले का मजाक उड़ाते हैं. ऐसे में घर आने वाले मेहमान को तुरंत कन्नी काट लेनी चाहिए. यह अच्छा नहीं होता.

कई बार कुछ मेहमान ऐसे होते हैं, जो कि गलत समय पर आकर आपकी नींद खराब करते हैं या फिर आ भी जाते हैं तो जाने का नाम ही नहीं लेते हैं और आपके परिवार के सदस्यों की मेंटल सेहत पर बुरा असर डालते हैं. ऐसे में यह मेहमान नेगेटिव होने का संकेत होते हैं.

मोबाइल की आदत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया यह काम, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

किसी मेहमान के आते ही अगर आपका दिमाग उसी की तरह शातिर तरीके से चलने लगे या फिर किसी के बारे में गलत सोचने लगे तो समझ जाइए कि उसने नेगेटिव मेहमान का असर आपके ऊपर पूरी तरह से हो चुका है. ऐसे में ऐसे मेहमानों को घर बुलाने से बचना चाहिए.

error: Content is protected !!
Exit mobile version