dulha dulhan video 2

दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे की शॉल में पोंछा पसीना, यूजर्स बोले- इतने में तो मौसी-बुआ….

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से ज्यादातर शादी के वीडियोज होते हैं. सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियोज की भरमार है. कहीं कभी कोई दूल्हा दुल्हन डांस करते दिखाई देते हैं तो कहीं उनके परिवार वाले डांस करते नजर आते हैं. अब तो हर कोई शादी वाले दिन जरा भी नहीं शर्माता है.

सोशल मीडिया पर अक्सर ही आपको दूल्हा-दुल्हन के क्यूट मूमेंट वाले वीडियोज देखने को मिल जाएंगे. यही वजह है कि इन्हें खूब पसंद किया जाता है और यह कम समय में ही वायरल भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.

जवान लड़कियों को भी शर्म से पानी-पानी कर देगा 70 साल की दादी का यह Video, जानें कैसे

आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन की एंट्री हो रही है. इस दौरान दुल्हन के चेहरे पर जरा सा पसीना आ जाता है, जिसे वह दूल्हे राजा के शॉल से पोछना शुरू कर देती है. दुल्हन को इस तरह से पसीना पोंछता देख दूल्हा बड़े ही प्यार से उसका पसीना पोंछने लगता है और मेकअप को फिक्स करने की कोशिश करता है. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन बड़े ही क्यूट लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है हालांकि जैसे ही दूल्हे का दुल्हन के साथ इस एक्ट का वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

वीडियो को शेयर करते हुए इसमें कैप्शन लिखा गया है- ‘इतने में तो मेरी मौसी लोग हल्ला कर देती कि यह लव मैरिज है.’ दरअसल भारतीय समाज में कई जगहों पर आज भी उम्मीद की जाती है कि अरेंज मैरिज में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से सबके सामने डिस्टेंस मेंटेन रखें हालांकि अगर वह शादी वाले दिन एक दूसरे बातें करने लगें या एक दूसरे का ख्याल रखने की कोशिश करें तो कई पुरानी सोच वाले लोग यह कहने लगते हैं कि यह तो शायद लव मैरिज होगी.

View this post on Instagram

A post shared by Girls can relate with uss💜 (@girlyy.relatable)

कुछ ऐसा ही नजारा इस वीडियो में भी नजर आता है. इस वीडियो को girlyy.relatable नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. यह वीडियो देखने में बेहद ही क्यूट है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने इसे रातों-रात वायरल कर दिया. एक तरफ जहां इसे 86 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, देखने वालों की भी कमी नहीं है.

पति को Good News देने के चक्कर में फिसली प्रेग्नेंट महिला, दृश्य देख डर गए लोग

यूजर्स ने इस पर खूब मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मौसी नहीं, बुआ लोग भाई. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- साला हमारे साथ क्यों नहीं हो रहा यह वाला मूमेंट. वीडियो देखने के बाद कई लोग इसे अपने आप से भी रिलेट कर रहे हैं.

Scroll to Top