पति को Good News देने के चक्कर में फिसली प्रेग्नेंट महिला, दृश्य देख डर गए लोग
viral video 7

पति को Good News देने के चक्कर में फिसली प्रेग्नेंट महिला, दृश्य देख डर गए लोग

Viral Video: प्रेगनेंसी के दिनों में हर महिला को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना पड़ता है. साथ ही साथ उन्हें कुछ भी करने से पहले इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि गलती से भी किसी भी तरह का झटका ना लगे नहीं तो मिसकैरेज होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके चलते प्रेग्नेंट महिलाओं को उछलने कूदने, दौड़-भाग करने के अलावा कोई भी कठिन फिजिकल एक्टिविटी करने से रोका जाता है हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जो की प्रेगनेंसी की सिचुएशन को ठीक तरह से नहीं हैंडल कर पाती हैं.

कुछ ऐसा ही किया एक अमेरिकन महिला ने, इसके साथ पार्टी में एक हादसा होते-होते बच गया नहीं तो उसके साथ भयंकर दुर्घटना हो सकती थी. यह हादसा जब हुआ तो वह महिला मेहमानों को गुड न्यूज़ दे रही थी तभी उसका अचानक पैर फिसल गया. प्रेग्नेंट बीवी को गिरता देख उसका पति उसे बचाने के लिए दौड़ा. यह नजारा जिसे भी देखा, उसका कलेजा धक से बोल गया.

घोड़ी चढ़ते ही शुरू हुई झमाझम बारिश, लोगों ने दूल्हे का यह कहकर उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मियामी की रहने वाली लिली पॉन्स जो की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 5 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लिली पॉन्स अक्सर फैशन और ट्रेंड से जुड़े हुए तमाम इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर करती हैं. आजकल वह प्रेग्नेंट हैं. उनके पति का नाम गुआयना है. बताया जा रहा है कि हाल ही में इस कपल ने बच्चों की जेंडर रिवील पार्टी रखी, जिसका वीडियो इन दोनों ने मियामी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

क्या होती है जेंडर रिवील पार्टी
विदेश में जेंडर रिवील पार्टी का ट्रेंड चल चुका है. वैसे तो हमारे देश भारत में महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग की जांच करना अपराध माना जाता है लेकिन विदेशियों में ऐसा कुछ भी नहीं है. वहां पर जब भी कपल को अपने बच्चों के लिंग के बारे में पता चलता है तो वह इसके लिए बाकायदा एक शानदार पार्टी रखते हैं और यूनिक स्टाइल से दुनिया वालों को बच्चों की लिंग के बारे में जानकारी देते हैं. अगर बेटा आता है तो नीला रंग की चीजों से डेकोरेशन की जाती है और उसी तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर लड़की आती है तो पिंक कलर की चीजों से लोगों को सूचित किया जाता है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल पार्टी को इंजॉय कर रहा है. स्टेज पर दो तरह के बोर्ड लगे हुए हैं. जहां पर एक तरफ लड़की और एक तरफ लड़का लिखा है. इन्हें नीले-गुलाबी रंग के चीजों से सजाया गया है. बोर्ड के नीचे कुछ लोग रेनकोट पहन के खड़े हैं. कपल के हाथ में लीवर होता है. जैसे वह उसे दबाते हैं तो लड़की वाले हिस्से में खड़े लोगों के ऊपर खूब सारा पानी गिरना शुरू हो जाता है. पानी का कलर गुलाबी होता है. इसके बाद लिली उस पानी में खुशी से उछलने लगती हैं. इससे उनका पैर फिसल जाता है. वह दो बार फिसल जाती है.

अमेजन के जंगल की नदी में दिखा विशालकाय एनाकोंडा, साइज देख उड़ जाएंगे होश

यह देखकर उनके पति बचाने के लिए दौड़ते हैं हालांकि इस दौरान लिली को कुछ होता नहीं है लेकिन इसके बावजूद कई लोग काफी डर जाते हैं. वीडियो को डेढ़ मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनकी हरकत उनके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है.

Scroll to Top