bachchon me mobile ki lat k

बच्चों की मोबाइल की लत छुड़ा सकता है यह Video, मां-बाप में खुशी से फूले नहीं समा रहे

Harmful Effects Of Smartphones: आजकल बड़े तो बड़े, बच्चों को भी घंटों स्मार्टफोन चलाने की लत लग गई है. बच्चे तो स्मार्टफोन की लत का इस कदर शिकार हो चुके हैं कि सुबह उठने से लेकर के वह बिस्तर पहुंचने तक ज्यादातर समय फोन पर ही गुजारते हैं. हद से ज्यादा मोबाइल पर समय गुजरने की वजह से बच्चों की आंखों और दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. वहीं, अगर माता-पिता बच्चों को फोन इस्तेमाल करने के लिए नहीं देते हैं तो वह रोने-चीखने लगते हैं. इतना ही नहीं, ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल बच्चों की लिए काफी खतरनाक हो सकता है. कई बच्चे तो सैकड़ों बार डांट सुनने के बावजूद भी स्मार्टफोन को खुद से दूर नहीं रखते हैं. बच्चों से मोबाइल की लत को छुड़ाना पैरेंट्स के लिए चुनौती बन गया है. इस समस्या को सुलझाने के लिए चीन के स्कूल ने बहुत ही बेहतरीन वीडियो बनाया है. इस वीडियो में आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले बच्चों पर खतरनाक प्रभाव के बारे में बताया गया है, जो कि बच्चों को दिखाया जा रहा है और जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा है.

रोज करें हल्दी के पानी से कुल्ला, इतनी तकलीफों में मिलेगी राहत

वीडियो से कर रहे बच्चों का जागरूक
वैसे तो यह वीडियो चीन के एक स्कूल में बनाया गया है लेकिन इसे देखने के बाद कई पेरेंट्स अपने बच्चों को भी इसे दिखा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद बच्चे समझ सकते हैं कि कैसे फोन की लत उनके लिए बुरी साबित हो सकती है? यह वीडियो बच्चों को समझने की कोशिश कर रहा है कि ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल उनके लिए कितना हानिकारक है?

सुबह के समय खाली पेट दौड़ना चाहिए कि नहीं? जानें फायदेमंद या नुकसानदायक

क्लासरूम की स्क्रीन पर दिखा रहे वीडियो
वीडियो की शुरुआत से आप देखेंगे कि एक क्लास रूम में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं. उनके सामने एक बड़ी सी स्क्रीन लगी है. उस पर एक वीडियो चल रहा है, जिसमें ज्यादा स्मार्टफोन चलाने के बुरे असर दिखाए गए हैं. बच्चों को दिखाई जा रहे इस वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक लड़की स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रही होती है. ऐसे में जब उसे किताब दिखाई जाती है तो वह उसे नहीं लेती है. यहां तक की खाने-पीने से लेकर के हर जगह पर वह फोन ही इस्तेमाल कर रही होती है. ज्यादा फोन चलाने के चक्कर में उसे चश्मा लग जाता है. इसके कुछ देर बाद लड़की से मोबाइल छीन लिया जाता है और फिर लड़की को जो कुछ भी काम दिया जाता है, वह उसको ठीक से नहीं कर पाती है और फिर उसका फोन भी छीन लिया जाता है.

लड़की की आंखें हो जाती कमजोर
कम नजर आने के कारण लड़की की सैलरी बहुत ही कम होती है. इसके बाद लड़की दुखी हो जाती है. फिर इस वीडियो का दूसरा पार्ट दिखाया जाता है, जिसमें लड़की स्मार्टफोन की जगह पर किताब चुनती है और वह पढ़ाई करना शुरू करती है. वह समय पर खाना खाती है और फिर उसे डिग्री मिलती है और बाद में वह अच्छी सैलरी पर काम करती है.

मेंटल हेल्थ को चुटकियों में सुधारता है डांस, बिना डॉक्टर पास जाए खत्म होगा तनाव

इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X के TansuYegen हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में कैप्शन दिया गया कि कुछ चीनी स्कूलों में जागरुकता बढ़ाने वाला यह वीडियो दिखाया गया. वीडियो इतना ज्यादा अच्छा है कि सिर्फ 2.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो इंडिया में भी खूब पसंद किया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top