dulha

Bride Groom Video: वरमाला के समय उतावला हो गया दूल्हा, हरकत देख चौंक गए लोग

Dulha Viral Video: शादी-ब्याह का सीजन हो या ना हो लेकिन इंटरनेट पर जमकर शादी से जुड़े वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो तो बहुत फनी होते हैं तो कुछ दूल्हा-दुल्हन के रोमांस से भरे होते हैं. कुछ वीडियो में जीजा साली की प्यारी नोंक-झोंक देखने को मिलती है.

शादी से जुड़े वीडियोज को इंटरनेट पर लोग को काफी पसंद करते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो की अजीबोगरीब हरकतों से लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक दूल्हे राजा वरमाला के समय इतनी ज्यादा एक्साइटेड हो गए कि वहां मौजूद लोग भड़क उठे.

वीडियो में दूल्हे राजा की हरकत देखने के बाद हर किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है हालांकि दूल्हे राजा का यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि दूल्हे राजा अपने परिवार वालों के साथ स्टेज पर मौजूद है.

Trending Video: बारात निकलने से पहले घोड़ा-घोड़ी में लड़ाई, खामखां पिस गए दूल्हे राजा

वरमाला की सेरेमनी के लिए दुल्हन का इंतजार किया जा रहा होता है तभी दुल्हन अपनी बहन और सहेलियों के साथ स्टेज के पास आती है. इसके बाद दूल्हे राजा बड़ी ठाठ से उठते हैं और हाथों में वरमाला लेकर उनके पास पहुंच जाते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही दुल्हन दूल्हे राजा के गले वरमाला डालते हैं. दूल्हे राजा एक सेकंड के लिए खुद को रोक नहीं पाते हैं, वह और तुरंत ही दुल्हन के गले में भी वरमाला डालकर जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by कुछ बिखरे अहसास (@kucch_bikhre_ahsaas)

बिना बलम के मनानी पड़ी होली तो छलका भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का दर्द, शेयर किया Video

दूल्हे का ऐसा रिएक्शन देखकर के वहां मौजूद लोग वोटिंग करना शुरू कर देते हैं. कई लोग तो हंसना शुरू कर देते हैं. दूल्हे राजा जी जोश के साथ ताली बजा रहे होते हैं. वह देखने के बाद कई लोगों की हंसी छूट गई. वीडियो में दूल्हे राजा के उतावलेपन को देख करके लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को kucch_bikhre_ahsaas नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और यह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.

Scroll to Top