वरमाला के बाद दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, लड़कियां बोलीं- ऐसे पति के लिए कौन सा व्रत रखूं
dulha dulhan viral video 1

वरमाला के बाद दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, लड़कियां बोलीं- ऐसे पति के लिए कौन सा व्रत रखूं

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों तरह के वीडियोज वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो कि वाकई में आपके दिल में बस जाते हैं. इंटरनेट पर तमाम तरह के वायरल वीडियोज में शादी की वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. यह ऐसे वीडियो होते हैं, जो की न केवल लोग देखते हैं बल्कि दूसरों के साथ शेयर भी करते हैं.

जैसे-जैसे समय बदल रहा है, अब तो शादियों को लेकर ट्रेंड भी बदल रहे हैं. अब वो समय निकल गया, जब दूल्हा-दुल्हन नजर झुका कर एक-दूसरे को देखते भी नहीं थे. पूरी शादी हो जाती थी. अब तो तमाम वीडियोज ऐसे आ गए हैं, जो की परंपराओं को चुनौती भी दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप वाकई में हैरान हो जाने वाले हैं.

इंसानों से ज्यादा दिमागदार निकला कौआ, अखरोट तोड़ने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़

दुल्हनें छूती थी पैर
अब तक आपने तमाम रस्मों में देखा होगा कि शादी वाले दिन दुल्हन अपने होने वाले हमसफर दूल्हे के पैर छूती है. भारत में तो यह परंपरा आम है, जो कि ज्यादातर जगहों पर मान्य है लेकिन इन सब से हटके सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो की पूरी की तरह से उल्टा है. यहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन के पैर छू लेता है. वीडियो में जो नजारा है, वह वाकई लोगों को तगड़ा झटका दे रहा है क्योंकि लोग यकीन नहीं कर पाते हैं हालांकि बाद में वह मान भी जाते हैं और इस कपल पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि वरमाला की सेरेमनी के लिए दुल्हन स्टेज पर आती है. इस पर वह मौजूद दूल्हा पहले थाली से अपनी पत्नी की आरती उतारता है. यह देखने के बाद वहां पर मौजूद लोग काफी खुश हो जाते हैं. आरती उतारने के बाद दूल्हे राजा बड़े ही प्यार से बिना समाज की परवाह किए अपनी दुल्हन के पैर छू लेते हैं. यह देखकर रिश्तेदार तो रिश्तेदार, खुद दुल्हन भी शॉक्ड रह जाती है.

Trending Quiz: क्यों गोल होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां?

रिस्पेक्ट तो हर लड़की डिजर्व करती
आसपास के लोग हूटिंग करने लगते हैं. यह वीडियो imanku_diwedi नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट पर भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतनी रिस्पेक्ट तो हर लड़की डिजर्व करती है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा बहुत संघर्ष करने के बाद मिली हुई मोहब्बत है. एक यूजर ने तो चुटकी लेते हुए लिखा- भाई आरती उतारते हुए मन ही मन प्रार्थना कर रहा है कि शादी के बाद कोई कांड मत कर बैठे दुल्हन. आजकल ऐसा माहौल ही चल रहा है. इस वीडियो को 29,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Scroll to Top