रात में सोते समय रो पड़ी 7 माह की बच्ची, हैवान बाप ने दीवार पर पटककर मार डाला

Crime Hindi News: कहते हैं कि इस दुनिया में बाप-बेटी के रिश्ते से बड़ा रिश्ता शायद ही कोई होता हो. यह बहुत ही प्यार भरा रिश्ता माना जाता है लेकिन उस बाप के बारे में आप क्या कहेंगे, जिसने नींद में जरा सी खलल पड़ने पर अपनी 7 महीने की बच्ची को ही दीवार पर पटक कर मार डाला. यह खबर पढ़ते ही आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि किस तरह से हैवान बाप ने अपनी मासूम बच्ची की जान ले ली. घटना कर्नाटक के धारवाड़ की बताई जा रही है, जिसे जानने के बाद लोगों को गुस्सा भी आ रहा है. जानकारी के अनुसार, धारवाड़ जिले के यदवाड़ा गांव में एक पिता ने अपने साथ महीने की मासूम को दीवार पर पटक कर मार डाला. वजह जब वह सो रहा था तो उसकी बच्ची रोने लगी. इसकी वजह से उसकी नींद टूट गई. नींद टूटने की वजह से हैवान बाप ने अपनी बच्ची की जिंदगी ही खत्म कर दी.

Rajasthan: शराबी पिता ने पैसों की खातिर 3 महीने के मासूम को छत से फेंका, मौत

रोने से नींद में पड़ी खलल
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के धारवाड़ जिले के यदवाड़ा गांव का यह मामला है. यहां पर शंभू लिंगैया नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है. बुधवार को शंभू अपने घर में जब आराम कर रहा था तो उसकी 7 महीने की बच्ची अचानक रोने लगी. बच्ची की रोने की आवाज सुनते ही शंभू की नींद खुल गई और वह गुस्से से भर गया. उसने अपनी 7 महीने की मासूम को पैर से उठाया और दीवार पर पटक कर मार डाला.

घर बुलाकर युवती ने काट दिया आशिक का प्राइवेट पार्ट, फिर मरा समझकर किया यह काम…

बच्ची के सिर पर आई गहरी चोट
परिजनों की मानें तो दीवार पर पटकने की वजह से बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आ गई थी. उसे तुरंत ही धारवाड़ के ही किम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने सारी कोशिश कर ली थी लेकिन फिर भी बच्चे की जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर हद तक के दर्ज कर आरोपी बाप को अरेस्ट कर लिया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version