Viral News: नौकरी पाने के लिए लोग जहां दिन-रात कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करते हैं और फिर कई इंटरव्यूज और टेस्ट पास करते हैं, वह नौकरी एक 13 साल की लड़की को ‘कुत्ते की आवाज’ की वजह से मिल गई है. यह पढ़ने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन जब आप इसके पीछे की पूरी सच्चाई सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. लड़की को यह जॉब ऑफर की है महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 13 साल की बच्ची ने ऐसा क्या कर दिया कि इतने बड़े शख्स ने अपनी कंपनी में उसे जॉब ऑफर कर दी तो चलिए बताते हैं.
यह 13 साल की लड़की कोई आम लड़की नहीं है बल्कि एक साहसी लड़की है. उसने अपनी छोटी बहन को बंदरों के हमले से बचाया और मौके पर लड़की ने जिस सूझबूझ का परिचय दिया है, वह जानकर आप भी उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल लड़की ने अमेजॉन से मंगाए गए वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट अलेक्सा का इस्तेमाल करके बंदरों को भगा दिया और उसकी तरकीब से मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा काफी खुश हुए. उन्होंने 13 साल की बच्ची की पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे अपनी कंपनी ज्वाइन करने का ऑफर दे दिया है.
Viral Video: सड़क पर चलने लगी झोपड़ी, देखने वाले बोले- उर्फी जावेद की नई ड्रेस तो नहीं?
अलेक्सा को कुत्तों की आवाज में भौंकने का आदेश दिया
जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. यहां पर एक 13 साल की लड़की अपनी छोटी बहन के साथ घर पर खेल रही थी तभी अचानक घर में बंदर घुस गए और छोटी बहन पर हमला बोल दिया. लड़की डर गई. इसके बाद उसने अपनी छोटी बहन को बंदरों से बचने के लिए अलेक्सा का इस्तेमाल करना ठीक समझा. लड़की ने तुरंत ही अलेक्सा को कुत्तों की आवाज में भौंकने का आदेश दिया. लड़की का यह तरीका काम कर गया और अलेक्सा ने तुरंत कुत्तों की आवाज निकालना शुरू किया. कुत्ते की आवाज सुनकर के सभी बंदर उसकी छोटी बहन को छोड़कर भाग खड़े हुए. इस तरह से इस छोटी सी लड़की ने दिमाग से अपनी छोटी बहन को बचा लिया.
बनारस की गलियों में भौजी ने गाड़ी पर भरा फर्राटा, लड़के करने लगे पीछा, Video वायरल
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हुए फैन
वहीं, जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लिखते हुए कहा कि हमारे युग का प्रमुख सवाल यह है कि क्या हम तकनीक के गुलाम हैं या फिर उसके मालिक. इस छोटी लड़की की कहानी इस बात का दिलासा देती है कि तकनीक हमेशा मानवीय प्रतिभा की सहायक रहेगी. बच्ची के स्मार्ट दिमाग ने अपनी बहन को तुरंत बचाने का काम किया.
ट्वीट में आगे लिखते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि इस बच्ची के अंदर किसी भी तरह की विकट परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत है. आनंद महिंद्रा ने उससे वादा किया कि पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद अगर वह लड़की कॉरपोरेट जगत में काम करना चाहे तो महिंद्रा कंपनी के साथ जुड़ सकती है और उन्हें इस बात के लिए बेहद खुशी होगी.