बंदर ने मां की तरह की बीमार मालिक की देखभाल, Video देख इमोशनल हुए लोग
today viral video

बंदर ने मां की तरह की बीमार मालिक की देखभाल, Video देख इमोशनल हुए लोग

Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बेजुबान जानवरों के साथ ठीक से पेश नहीं आते हैं. उन्हें खाने के लिए तो कुछ देते नहीं है, वहीं कई बार बेवजह मारते-पीटते या दुख पहुंचाते जरूर नजर आ जाते हैं लेकिन इन बेजुबान जीवन में इतनी इंसानियत भरी होती है कि वह समय पड़ने पर यह साबित करके दिखा देते हैं.

कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक बंदर के मालिक की जब तबीयत खराब हुई तो उसकी इस कदर देखभाल की कि वह देखकर सोशल मीडिया के लोगों की आंखें भर आई. कहते हैं कि दोस्त की जरूरत हर किसी को होती है और इसी दोस्ती की मिसाल देखने को मिलेगी आपको आज के वायरल वीडियो में, जहां पर एक इंसान और बंदर के बीच प्यार को दिखाया गया है. इनके बीच की दोस्ती में जो केयर होती है, वह आपके दिल को छू लेगी. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

वरमाला के बाद दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, लड़कियां बोलीं- ऐसे पति के लिए कौन सा व्रत रखूं

बीमार मालिक की देखभाल
ऐसा नजारा आपको बहुत ही कम देखने को मिलता है. इसमें आप देखेंगे कि एक बंदर ने अपनी बीमार मलिक की तबीयत खराब होने पर उसकी जो देखभाल की है, वह शायद ही कोई इंसान कर सके. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कंबल ओढ़ कर लेटा होता है. देखने में वह काफी बीमार सा लग रहा है. उसे खांसी भी आ रही होती है. बीमार शख्स के पास में ही उसका पालतू बंदर भी लेटा है.

लोग हो रहे इमोशनल
वीडियो में आप इमोशनल तब हो जाएंगे, जब देखेंगे कि वह बेचारा बंदर नींद में भी अपने मलिक को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहा है. जैसे उस शख्स को खांसी आती है, बेचारा प्यारा सा बंदर जग जाता है और उसके पास जाकर उसकी पीठ थपथपाना शुरू कर देता है, जिससे की उसे खांसी में आराम आ जाए. इतना ही नहीं, वह उस बीमार शख्स को बड़े प्यार से गले भी लगाता है और यह बताने की कोशिश करता है कि वह अकेला नहीं है. वह बंदर उसकी केयर कर रहा है.

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि जब बंदर को यह समझ आ जाता है कि उसका दोस्त अब खांसी से ठीक है तो वह अपनी जगह पर आकर लेट जाता है हालांकि जैसी उस शख्स को दोबारा खांसी आती है, वह तुरंत जाकर उसकी केयर में लग जाता है. इंसान और बंदर के बीच का प्यार देखकर आपकी आंखों में नमी आ जाएगी. बंदर का अपने मालिक के प्रति व्यवहार देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

इंसानों से ज्यादा दिमागदार निकला कौआ, अखरोट तोड़ने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़

इस वीडियो को babblu_badmossh नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया. इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस प्यारे से बंदर पर अपना खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा और लोग बेजुबानों को मार कर खा जाते हैं लेकिन यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- उनमें मानवता नहीं बल्कि पशुता है. यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.

Scroll to Top