Health News: चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जो की आजकल लोगों की पहली पसंद बन चुका है. ज्यादातर घरों में तो सुबह की शुरुआत चाय के साथ होती है. कॉरपोरेट सेक्टर में तो चाय को अमृत माना जाता है. दरअसल यह न केवल लोगों की थकावट मिटाती है बल्कि कई लोगों की तो जिंदगी का अहम हिस्सा ही बन चुकी है. आप किसी भी ऑफिस के बाहर चले जाइए. लोग चाय की टपरी पर या गली के नुक्कड़ पर चाय की चुस्की का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं.
जिन लोगों को बाहर खड़े होकर चाय पीने का समय नहीं मिलता, वह लोग अक्सर ही चाय की थड़ी से चाय बनवाकर प्लास्टिक की थैली में ऑफिस या फिर घर तक ले जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे लोग हर रोज प्लास्टिक की थैली में अपनी मौत को खरीद कर ले जाते हैं. यह जानकर बड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन आज की खबर आपको हैरान कर देगी.
सांप के काटने वाली जगह पर बहते खून को रोकना सही है या गलत, जानें सच
दरअसल, प्लास्टिक की थैली वाली चाय का सेवन सेहत पर बुरा असर डालता है. इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई नियमित रूप से ऐसा करता है तो उसे कैंसर जैसी घातक बीमारी को खतरा भी होता है. प्लास्टिक की थैली में चाय लेने की लापरवाही नहीं करनी चाहिए वरना इससे जान भी जा सकती है हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है, इसके बारे में आपको बताते हैं.
प्लास्टिक को बनाने में रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब इसकी थैली में गर्म चीजों को डाला जाता है तो यह प्लास्टिक धीरे-धीरे मेल्ट होकर उसके अंदर मौजूद टॉक्सिक केमिकल्स को चाय में मिला देती है. यह रासायनिक तत्व जो बॉडी में जाते हैं तो हार्मोनल डिसबैलेंस, लिवर, किडनी डैमेज और कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं को उत्पन्न करते हैं. तमाम रिसर्च रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य संगठनों के मुताबिक, प्लास्टिक में किसी भी तरह का गर्म पेय पदार्थ डालने पर उसमें मौजूद तमाम रसायन बहुत जल्दी एक्टिव हो जाते हैं. अगर किसी पर पदार्थ का टेंपरेचर 60 डिग्री से ऊपर है तो यह रिसाव और भी तेज हो जाता है. वहीं अगर चाय के टेंपरेचर की बात करें तो यह करीब 80 से 90 डिग्री सेंटीग्रेड तक होता है, ऐसे में प्लास्टिक के जहरीले तत्व चाय में बड़ी ही आसानी से घुल जाते हैं.
स्टील जैसी मजबूत हो जाएंगी आपकी हड्डियां, दूध में मिलाकर पिएं यह सफेद चीज
प्लास्टिक की थैली में लाई गई चाय को रोजाना पीने से बॉडी में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. किडनी और लीवर को नुकसान होता है. त्वचा-पेट की बीमारियां तेजी से बढ़ती हैं. हार्मोनल डिसबैलेंस हो जाता है. साथ ही फर्टिलिटी पर भी बुरा असर पड़ता है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इतनी घातक बीमारी से बचने के लिए क्या करें तो बता दें कि चाय खरीदने के लिए हमेशा स्टील या ग्लास कंटेनर का प्रयोग करें. साथ ही हमेशा इको फ्रेंडली कप में ही चाय पिएं. कभी भी सस्ती सुविधा के चक्कर में प्लास्टिक की थैली में चाय पैक करवा कर ना लाएं. अगर यह आदत आप रखते हैं तो इससे आपकी जिंदगी पर ही खतरा बन सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई बातों, जानकारियों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.