Astro Desk: धनतेरस का पर्व हर साल दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की विशेष पूजा की जाती है. माना जाता है कि अगर धनतेरस की शाम को दीपक सही दिशा में जलाया जाए, तो घर में धन, सुख और सौभाग्य का स्थायी वास होता है. आइए जानते हैं कि धनतेरस 2025 पर दीपक जलाने की सही दिशा और शुभ मुहूर्त क्या है.
धनतेरस 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर दोपहर 12:18 बजे से प्रारंभ होगी और यह तिथि 19 अक्टूबर दोपहर 1:51 बजे तक बनी रहेगी.
दीपक किस दिशा में जलाएं?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी उत्तर दिशा से घर में प्रवेश करती हैं, इसलिए दीपक जलाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
मुख्य द्वार पर
एक दीपक दक्षिण दिशा की ओर रखें ताकि नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाए. दूसरा दीपक उत्तर दिशा की ओर मुख करके रखें ताकि लक्ष्मी का आगमन हो सके.
तुलसी के पास
तुलसी देवी के नीचे घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना गया है. यह दीपक घर की सुख-शांति और स्वास्थ्य दोनों का प्रतीक होता है.
तिजोरी या धन स्थान पर
यहां संध्या के समय सरसों तेल का दीपक जलाएं. इससे धन की स्थिरता बनी रहती है और बरकत बढ़ती है.
धनतेरस पर दीपक जलाने का विशेष नियम
धनतेरस की रात 13 दीपक जलाने की परंपरा है. इन दीपकों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें- मुख्य द्वार, रसोई, तुलसी, पूजाघर, तिजोरी और घर के चारों कोनों पर. माना जाता है कि इससे घर का हर कोना रोशन होता है और मां लक्ष्मी स्वयं उस घर में प्रवेश करती हैं.
धनतेरस पर क्या करें, क्या न करें
झाड़ू, सोना, चांदी या बर्तन खरीदना बेहद शुभ होता है.
कर्ज या उधार देने से बचें. सबसे महत्वपूर्ण कि सूर्यास्त के बाद झाड़ू या कचरा बाहर न निकालें क्योंकि यह लक्ष्मी का अपमान माना जाता है.
धनतेरस सिर्फ खरीदारी का दिन नहीं, बल्कि लक्ष्मी आगमन का शुभ क्षण है. यदि आप इस दिन दीपक सही दिशा में जलाते हैं और श्रद्धा से मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं, तो आने वाला पूरा वर्ष समृद्धि और सौभाग्य से भरा रहता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.