Best Air Purifier Tips: आजकल जिस तरीके से पॉल्यूशन बढ़ रहा है, उससे कई लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से लोगों के फेफड़ों में दिक्कत आ रही है. इसके साथ ही सांस से जुड़ी कहीं अन्य बीमारियां लोगों में तेजी से पनप रही हैं. वहीं, दिवाली के सेलिब्रेशन के बाद पॉल्यूशन और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि दिवाली में छुड़ाई के पटाखे का धुआं पूरी तरह से हवा में घुल चुका है.
एक तरह से दिल्ली समेत आसपास के राज्य गैस का चैंबर बन चुके हैं. ऐसे में कई लोग अपने बच्चों और परिवार की सेहत का ध्यान रखते हुए एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल एयर प्यूरीफायर आपके घर की हवा को प्यूरिफाई करके अच्छी हवा तक पहुंचाता है, जिससे आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच जाते हैं लेकिन एयर प्यूरीफायर खरीदते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपका पैसा और बिजली दोनों ही बर्बाद हो सकता है.
Business Idea: ऐसे शुरू करें रस्क बनाने का बिजनेस, जानें लागत और कमाई की डिटेल्स
कमरे का साइज
जब भी आप एयर प्यूरीफायर खरीदें तो सबसे पहले कमरे के साइज को ध्यान में रखें क्योंकि कमरों के अलग-अलग साइज के हिसाब से अलग-अलग साइज के एयर प्यूरीफायर मार्केट में आते हैं मान लीजिए आपके कमरे बहुत ज्यादा बड़ा है तो उसी के हिसाब से एयर प्यूरीफायर का सेलेक्शन करें क्योंकि छोटे एयर प्यूरीफायर की क्षमता ज्यादा नहीं होगी और हवा भी साफ नहीं होगी. इसके घर में आ जाने से बिजली-पैसा दोनों बर्बाद हो सकता है.
CADR रेटिंग
एयर प्यूरीफायर खरीदते समय सबसे पहले उसकी CADR रेटिंग पर जरूर विचार विमर्श करें. इस रेटिंग से पता चलता है कि एक कमरे में एयर प्यूरीफायर कितनी कुशलता के साथ हवा को साफ कर सकता है? बड़े कमरों के लिए हाई क्वालिटी के CADR रेटिंग वाले प्यूरीफायर को खरीदना अच्छा होता है.
भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते आवेदन
HEPA H13 या H14 फ़िल्टर
ध्यान रखें जो भी एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं, उसमें हाई क्वालिटी का High Efficiency Particulate Air फिल्टर जरूर होना चाहिए. खास तौर पर H13 या H14 होना चाहिए. यह प्रदूषकों और एलर्जी एलिमेंट समेत बारीक कणों को भी ट्रैप करने में काफी असरदार माना जाता है.
रियूजेबल प्री फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर पर दें ध्यान
बता दें कि कुछ एयर प्यूरीफायर प्री फिल्टर के साथ भी आते हैं, जो की हेपा फिल्टर के साथ इनग्रेडिएंट होते हैं जबकि बाकियों में एक अलग प्री-फिल्टर होता है. ज्यादातर केसेस में एयर प्यूरीफायर एक अलग से प्री-फिल्टर होता है. इसके बंद हो जाने पर इसे धुला भी जा सकता है. यह आपको प्री फिल्टर को हटाने के साथ-साथ धोने की भी परमिशन देता है. इसके साथ ही आप इसे दोबारा जोड़ भी सकते हैं.
AI Deepfake: न बनाएं किसी का नकली वीडियो, लगेगा लाखों का जुर्माना, इतने साल की होगी जेल
नॉइस लेवल
किसी भी एयर प्यूरीफायर को खरीदते समय सबसे पहले आपको उसके नॉइस लेवल पर खास ध्यान देना चाहिए. बेडरूम में लगा रहे हों तो और सतर्क हो जाएं. बिजली की बचत करने के लिए पावर एफिशिएंसी का भी ध्यान रखें.