dark circles

सप्ताह भर में दूर हो जाएंगे आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स, ऐसे लगाएं दूध

Milk for Dark Circles: समय बदलने के साथ-साथ ज्यादातर लोगों का काम लैपटॉप या कंप्यूटर पर होने लगा है तो वहीं कुछ लोगों की आदत होती है कि वह जरूरत से ज्यादा टीवी देखते हैं या फिर फोन की स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं. ऐसे में उनकी स्किन पहले से ज्यादा पतली होने लगी है. साथ ही कई बार अधिक गैजेट्स का इस्तेमाल करने से नजर गड़ाए रहने से लोगों की आंखों में पानी की कमी होने लगी है तो वहीं कई बार देखा जाता है कि ठीक से नींद पूरी न होने की वजह से लोगों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं.

अगर किसी के चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाएं तो उसकी आंखें चेहरे से अलग लगती हैं और जब भी कोई उनकी तरफ देखता है तो सबसे पहले उसकी नज़र उनके डार्क सर्कल्स पर ही जाती हैं. कई बार लोगों को लगता है कि डार्क सर्कल की खास वजह तनाव या नींद में कमी है लेकिन लोग इनसे बचने के उपाय ढूंढते रहते हैं.

शंख बजाने से शरीर को मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे, आप भी जानें

अगर आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से सप्ताह भर में आपके डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे और आपका चेहरा पहले से बेहतर हो जाएगा.

अगर आंखों के आसपास डार्क सर्कल्स ज्यादा गहरे हैं तो उन्हें दूर करने के लिए आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए. जहां कहीं भी डार्क सर्कल हैं, वहां पर आपको सुबह शाम 15 से 20 मिनट के लिए कच्चा दूध लगाए रखना है. दरअसल दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो की फाइन लाइंस को कम करने में असरदार माना जाता है. अगर इस दूध में आप थोड़ी सी हल्दी या शहद मिला लें तो भी आपको इसका असर देखने को मिल सकता है.

आंखों के चारों तरफ बने डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए खीरे का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसके लिए आपको खीरे को पीसना है. फिर आंखों के डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगाना है. आप चाहे तो उसकी स्लाइस भी रख सकते हैं. ऐसा करने से डार्क सर्कल्स को कम करने में सहायता मिलती है.

टमाटर एक ऐसी चीज है, जिसमें ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं. ऐसे में यह आपके डार्क सर्कल्स को कम करने में काफी असरदार हो सकता है. टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो कि स्किन के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. इसके लिए आपको टमाटर के जूस को निकाल कर आंखों के काले घेरे पर 10 मिनट तक रखना होता है.

ये हैं डिप्रेशन के 6 शुरुआती लक्षण, गलती से भी न करें इग्नोर

आंखों के डार्क सर्कल को कम करने के लिए पुदीने के पत्ते भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इसमें कूलिंग गुण पाए जाते हैं. इसके लिए आपको पुदीने के पत्तों को धोकर पीसना है. फिर डार्क सर्कल्स पर लगाना है. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धुल कर हटा देना है.

अगर आप यह उपाय अपनाते हैं तो आपको कम समय में ही इनका असर देखने शुरू हो जाएगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई बातों, जानकारियों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

error: Content is protected !!
Scroll to Top