Viral Video: आज के समय में इंसानों में इंसानियत बची हो या न बची हो लेकिन जानवरों में यह खूब देखी जाती है. इंसानों से ज्यादा इंसानियत तो जानवरों में होती है, यह कहावत आज के वायरल वीडियो में एकदम सच होती नजर आ रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटे से कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए एक बंदर किस तरह से ज्यादा जद्दोजहद करता है.
दरअसल, एक प्यारा सा पपी ऊंचे पेड़ पर फंस जाता है. जब उसे नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं सोचता है तो परेशान हो जाता है. इतने में वहां पर मौजूद एक बंदर उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू भी आ सकते हैं हालांकि छोटा सा पपी उस पेड़ की डाल पर पहुंच कैसे गया, इस बारे में कोई नहीं समझ पा रहा है.
किस पर गई है पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की पांचवी औलाद? सचिन ने मीणा खोला राज
वायरल हो रहा वीडियो किसी शहर की कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां पर प्यारा सा पपी खेलते-खेलते पेड़ पर चढ़ जाता है. वहीं, जब बात नीचे उतरने की आती है तो वह घबरा जाता है. पेड़ की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से पपी यह समझ नहीं पाता है कि वह जमीन पर वापस कैसे आए? ऐसे में कई बार कोशिश करता है लेकिन कहते हैं न कि जिसका कोई नहीं होता, उसका ऊपर वाला होता है. प्यारा सा पपी परेशान होता है कि तभी वहां पर एक बंदर उसकी मदद के लिए पहुंच जाता है.
वीडियो में आप देखेंगे कि बंदर बड़े ही प्यार से उस पपी को पकड़ता है और फिर एक डाल से दूसरी डाल पर छलांग लगाते हुए आराम से नीचे ले आता है. वीडियो को देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि प्यारे से पपी की मदद के लिए खुद बजरंगबली पहुंच गए. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- बंदर भाई आप लीजेंड हो. वहीं, एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि वीडियो बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए क्योंकि जो काम इंसान को करना चाहिए, वह जानवर कर रहे हैं.
अतरंगी स्टाइल में लड़के ने बनाई ड्रिंक, लोग बोले- ‘डॉली चायवाला का उस्ताद आ गया’
वीडियो में बंदर जिस तरह से क्यूट पपी को ऊंचे पेड़ से नीचे जमीन पर लाता है, इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया. इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, वैसे ही यह वायरल हो गया. वायरल वीडियो में बंदर की समझदारी और दयालुता देखकर के लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह वीडियो रिवर्स बनाया गया है. हकीकत यह है कि बंदर कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चों को लेकर के पेड़ों पर चढ़ जाते हैं, बाद में उन्हें ऊपर से फेंक देते हैं. यह वीडियो फेक है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.