Side effects of Virility pills for males: खराब खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते आजकल के पुरुषों में पुरुषत्व की कमी देखी जा रही है. इसके चलते कई लड़के और पुरुष सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयां का सेवन कर रहे हैं लेकिन उन्हें इस बारे में नहीं पता है कि इन गोलियों की ओवर डोज से उनकी जान पर खतरा है और इतना ही नहीं वह आजीवन नपुंसक भी बन सकते हैं. सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयां के चलते पुरुषों के लिवर, दिल, किडनी पर बुरी तरह से असर पड़ता है और उनकी मेंटल हेल्थ भी प्रभावित होती है.
अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण आजकल के युवाओं में प्रीमेच्योर इजेकुलेशन के साथ-साथ इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी दिक्कतें बढ़ रही हैं. इससे उनकी सेक्स लाइफ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं, पुरुषों की ऐसी समस्याओं का फायदा उठाने के लिए कई कंपनियां मर्दाना कमजोरी दूर करने वाली दवाइयां धड़ल्ले से मार्केट में उतार रही हैं. आजकल तो परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले एडवर्टाइजमेंट और दवाइयों की मार्केट में बाढ़ सी आ चुकी है. इसके चक्कर में कोई ना कोई युवा फंस जाता है और फिर वह यौन परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाइयां का सेवन शुरू कर देते .हैं यह उनकी निजी जिंदगी पर खतरा साबित हो रही हैं. कई बार ऐसी दवाइयां के चलते उनकी मैरिड लाइफ तक तबाह हो रही है. वहीं, सेक्सोलॉजिस्ट के मानें तो ऐसी दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए.
अचानक शुगर लेवल बढ़ा देते हैं यह ड्राई फ्रूट्स, डायबिटीज मरीज दें ध्यान
क्या है मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाइयों के नुकसान
हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट
जो पुरुष नियमित रूप से मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाइयों का सेवन करते हैं, उससे उनके शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है हालांकि ऐसा कुछ ही समय के लिए होता है लेकिन इसके कारण स्किन का लाल होना, पेट की दिक्कतें एसिडिटी, सिर में तेज दर्द और मांसपेशियों में दर्द होना भी शुरू हो जाता है.
आंखों की रोशनी जा सकती है
एक्सपर्ट्स की मानें तो जो पुरुष सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयों का सेवन करते हैं, उससे उनकी आंखों की रोशनी जा सकती है क्योंकि इन दवाइयां का आंखों पर गहरा असर होता है. इसे नॉन-आर्टेरिटीक आईसेमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी कहा जाता है.
लो हो सकता ब्लड प्रेशर
सेक्स पावर परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली गोलियों का ब्लड प्रेशर पर बुरा असर पड़ता है. इससे ब्लड प्रेशर लो हो सकता है. ऐसे में ब्लड प्रेशर की दवाइयों का सेवन करने वाले लोगों को इनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए. अगर किसी का बीपी लो हो जाए तो वह कई अन्य बीमारियों का शिकार हो जाता है. ऐसे बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए.
दिल के रोगियों की बढ़ सकती दिक्कतें
दिल की बीमारियों से जूझ रहे पुरुषों को कभी भी मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाइयां नहीं लेनी चाहिए वरना उनके हृदय की सेहत बिगाड़ सकती है. इससे स्ट्रोक, हार्ट अटैक और चेस्ट पेन जैसी जानलेवा कंडीशन आ सकती है.
हर समय नींद में रहने वालों में होती है इन चीजों की कमी, हो जाएं सावधान
लिवर पर डाले बुला बुरा असर
परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाइयां लीवर पर बहुत ही बुरा असर डालती हैं. इसके चलते लीवर कमजोर हो जाता है और खाना पचाने में दिक्कत आती है और लिवर में सूजन तक आ जाती है.
जान पर भी आ सकती मुसीबत
आजकल की युवाओं को इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाइयां की ओवरडोज की जान जा सकती है या वरना नपुंसक भी बन सकते हैं. दरअसल कुछ समय पहले प्रयागराज के एक शख्स ने वियाग्रा की ओवरडोज ली थी, जो की नियमित डोज से आठ गुना ज्यादा थी. इसके बाद उसे priapism नाम की दिक्कत हुई और उसके प्राइवेट पार्ट में काफी घंटे तक इरेक्शन रहा और दर्द भी बहुत ज्यादा हुआ.