क्यों नवजात को नहीं पहनाने चाहिए नए कपड़े, यहां जानें तगड़ी वजह

Wisdom Behind Using Old Clothes for Newborns: जब भी परिवार में किसी नए बच्चे का जन्म होता है तो सबसे पहले लोग नवजात शिशु को पुराने कपड़े पहनाने की सलाह देते हैं लेकिन आजकल कुछ लोग इन मान्यताओं को नहीं मानते हैं. पुराने जमाने के लोग इसके पीछे धार्मिक वजहें बताते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मेडिकल साइंस भी नवजात शिशु को पुराने कपड़े पहनने की बात को सही मानती है.

जैसे ही किसी कपल की जिंदगी में एक बच्चे की एंट्री होती है तो उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है. नए पेरेंट्स अपने बच्चों को हर वह खुशी देना चाहते हैं, जिसका वह सपना देखते हैं. वहीं, बात जब बच्चे को कपड़ों कपड़े पहनाने की आती है तो उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगती हैं क्योंकि उनका सपना होता है कि वह अपने बच्चों को नए कपड़े पहनाना है लेकिन उनके घर के बड़े बुजुर्ग उन्हें पुराने कपड़े पहनने की सलाह देते हैं हालांकि आजकल के कुछ लोग इन बातों को नहीं मानते हैं लेकिन आज आपको इसके पीछे की सही वजह बताते हैं.

सोने से पहले क्या करते हैं सक्सेसफुल लोग

पॉपुलर डॉक्टर तरुण आनंद ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों जन्म के तुरंत बाद एक नए बच्चों को पुराने कपड़े पहनना सेफ और बेहतर ऑप्शन है.

नवजात को मिलते हैं गुड बैक्टीरिया
आपको याद होगा कि पुराने समय में जब भी कोई नवजात बच्चा परिवार में जन्म लेता था तो उसे दूसरों के पुराने कपड़े, उसके भाई बहन के या फिर पहले से रखे कपड़े ही धुल कर पहनाए जाते थे. इसके पीछे कोई ठोस धार्मिक वजह नहीं है लेकिन रिसर्च के मुताबिक, ऐसा करना बच्चों की सेहत पर सकारात्मक असर डालता है. रिसर्च के अनुसार, पुराने पहने हुए कपड़े नवजात शिशु को इस वजह से पहनाए जाते हैं कि इससे बच्चों की स्किन को गुड बैक्टीरिया मिलते हैं और उनकी इम्युनिटी पावर बूस्ट होती है.

इंफेक्शन से सुरक्षा
जब बच्चों को पुराने कपड़े पहने जाते हैं तो उनमें संक्रमण से बचाव होता है. दरअसल पुराने कपड़ों को कई बार धुला जाता है. इससे उनमें मौजूद हानिकारक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

चुटकियों में साफ करें स्मार्टफोन कवर पर जमी गंदगी

नवजात की स्किन हो सुरक्षित
सभी जानते हैं कि नवजात बच्चे की स्किन बहुत ही नाजुकों का संवेदनशील होती है, ऐसे में अगर उन्हें नया चमकदार कपड़े पहनाए जाते हैं तो उनकी स्किन पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है क्योंकि नए कपड़ों को बनाने में तरह-तरह के रसायन का इस्तेमाल किया जाता है और इससे नवजात की स्किन पर खुजली जलन समेत कई अन्य दिक्कतें हो सकती हैं, जो कि पुराने कई बार झूले कपड़ों को पहनने से वह बच्चे की नाजुक त्वचा को आराम पहुंचाते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version