रॉड से पीटकर बेटे ने की पिता की हत्या, फिर 32 टुकड़े कर बोरवेल में फेंका

जब से देश की राजधानी नई दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वाकर हत्याकांड सामने आया है, उसके बाद कई सारी रोंगटे खड़ी करने वाली हत्याएं सामने आ रही हैं, जिसमें बेरहमी की हद पार की गई है. हाल ही में एक हत्या के बाद शव के 32 टुकड़े का केस करने का मामला सामने आया है, जिसके बारे में पढ़कर आप भी कांप जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक मामला कर्नाटक के बागलकोट का है, जहां के एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने पिता के शव के 32 टुकड़े करके बोरवेल में फेंक दिया. आरोपी बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में श्रद्धा वाकर की तरह एक और मर्डर, पत्नी-बेटे ने किए अंजन दास के 10 टुकड़े, फ्रिज में रखा

अधेड़ की बेरहमी से हुई हत्या के खुलासे बाद अर्थ मूवर्स की हेल्प से पुलिस ने मृतक के बॉडी पार्ट्स को बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, मृतक के आरोपी बेटे विट्ठल कुलाली को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कब का है यह पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 6 दिसंबर की है. 20 साल के विट्ठल ने किसी बात को लेकर पिता परशुराम कुलाली को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस छानबीन में सामने आया है कि मृतक परशुराम अक्सर शराब के नशे में छोटे बेटे और आरोपी विट्ठल को भद्दी-भद्दी गालियां देता था. वह अपने बड़े बेटे और पत्न के साथ अलग रहता था.

यह भी पढ़ें- श्रद्धा के 35 टुकड़े वाले कमरे में ही रात गुजारता था आफताब, फ्रिज खोल देखता था चेहरा

बीते मंगलवार को आरोपी विट्ठल पिता की गाली देने की आदत से बाज आ चुका था. विट्ठल को मंगलवार को भी किसी बात को लेकर गालियां दिए जा रहा था. नाराज विट्ठल ने आव देखा न ताव, लोहे की रॉड उठाई और पिता को पीट-पीटकर मार डाला.

विट्ठल इतना ज्यादा भड़का हुआ था कि पिता के शव के 32 टुकड़े कर डाले और उन्हें लेकर बागलकोट जिले में मुधोल के बाहरी छोर पर जा पहुंचा. अपने ही खेत के खुले बोरवेल में उस शव के टुकड़ों को डाल दिया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version