सोने से पहले चार्जिंग पर न लगाएं मोबाइल, एक्सपर्ट्स ने बताई यह वजह

Mobile Charging Overnight News: आजकल मोबाइल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. लोग कहीं भी जाते हैं, बिना मोबाइल के नहीं जाते हैं. यहां तक की महिलाएं भी किचन में काम करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं तो वहीं आजकल घर से बाहर काम करने वाले लोग तो 24 घंटे ही मोबाइल को साथ रखते हैं. फोन में जैसे ही बैटरी कम होने लगती है तो लोग अपने पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं. कई बार तो लोग गेम खेलने के चक्कर में मोबाइल की बैटरी अगर 10% भी कम हुई तो भी वह उसमें तुरंत ही चार्जर लगा देते हैं.

लोगों की मां ने तो उनका फोन हमेशा चार्ज होना चाहिए. ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि फोन की चार्जिंग को फुल करने के लिए रात को बेस्ट मानते हैं क्योंकि तब वह सोने जा रहे होते हैं और उन्हें उनका फोन का इस्तेमाल नहीं करना होता है. कई लोग ऐसे होते हैं, जो की रात में ही अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा देते हैं और फिर सो जाते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि कभी भी फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए. ज्यादातर लोग यह गलती करते नजर आते हैं.

अब चुटकियों में डाउनलोड होगी Instagram Reel, एक क्लिक से ऐसे करें सेव

आजकल जो नई जनरेशन के स्मार्टफोंस को चार्ज होने में बहुत ज्यादा दो से ढाई घंटा का ही समय लगता है लेकिन कई लोग इन फोंस को भी चार्जिंग पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ देते हैं. ऐसे में यह बिजली से 7 से 8 घंटे के लिए जुड़े रहते हैं. बता दें कि यह बेहद ही चिंता वाली बात है. ऑस्ट्रेलिया के CQ यूनिवर्सिटी के इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर के अनुसार कभी भी फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाए रखना नहीं चाहिए. इससे फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और वह घटने लगती है.

मोबाइल की तरह ही अब Desktop पर भी दिखेगा ‘डिस्कवर फीड’, ऐसे करेगा काम

बार-बार चार्जिंग पर न लगाएं
कई बार लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. दरअसल यह समस्या उनकी खुद की वजह से आती है.
मोबाइल फोन को कई बार लोग बार-बार चार्ज करना पसंद करते हैं. उसमें बैटरी होने के बावजूद लोग उसे चार्जिंग पर लगा देते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग रात भर ही फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए. दरअसल मोबाइल फोन में लिथियम आयन बैटरियों से पावर मिलती है, जिसकी वजह से कई बार यह बैटरियां खराब होने लगती हैं.

बदलते मौसम का स्किन पर नहीं होगा असर, एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये सस्ती चीजें

कभी भी ओवर चार्ज न करें
दरअसल फोन के टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव, चार्जिंग के अलग-अलग पैटर्न और कितनी देर उसको इस्तेमाल किया जाता है, इन सब वजहों का भी मोबाइल की बैटरी पर असर पड़ता है. दरअसल जो मोबाइल को पूरी रात चार्जिंग पर लगाया जाता है तो इसका मतलब होता है कि मोबाइल को जरूर से ज्यादा चार गुना अधिक बूस्ट कर दिया गया. सेफ्टी के हिसाब से देखा जाए तो ऐसा करना बिल्कुल गलत है. इससे मोबाइल बैटरी की लाइफ तो खराब होती ही है, इसके साथ ही उससे निकलने वाली हीट से आपके ऊपर भी नेगेटिव इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं. अपने मोबाइल के फोन की बैटरी को हमेशा 20 से 80% के बीच रखने की कोशिश करें और कभी भी ओवर चार्ज करने की कोशिश ना करें.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version