New Bat Virus: साल 2020 में जब कोरोना महामारी फैली तो पूरे भारत में इसका असर देखा गया. सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन में हुई थी और इसके बाद पूरी दुनिया में इसका प्रकोप फैल गया था. कोरोना वायरस के चलते लाखों लोगों की जान चली गई. वहीं चीन में एक और नया वायरस खोजा गया है. यह बैट वायरस है और इसका नाम है HKU5-CoV-2. खास बात यह है कि यह वायरस Covid-19 से मिलता जुलता है. इसमें बैट वायरस की खोज वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी टीम ने की है और इसका नेतृत्व शी झेंगली ने किया है.
इतने गुणों से भरपूर होती है लौकी, सेहत को मिलेंगे तगड़े फायदे
कोरोना वायरस पर रिसर्च करने की वजह से शी झेंगली को ‘बैटवुमन’ कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक, नया वायरस इंसानों के ACE2 रिसेप्टर्स से जुड़ सकता है. यह काफी हद तक Covid-19 की तरह ही फैलता है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि यह नया वायरस जानवरों से इंसानों में फैलने का खतरा है.
बात अगर नए वायरस की क्षमता की की जाए तो फिर HKU5-CoV-2 की क्षमता SARS-CoV-2 से कम है. जानकारी के अनुसार, अभी तक की इस वायरस से कोई भी इंसान इनफेक्टेड नहीं हुआ है. वहीं, वैज्ञानिक इस पर लगातार रिसर्च कर रहे हैं, जिससे कि आने वाले समय में किसी भी बड़े खतरे से बचा जा सके. अभी तक की किसी भी इंसान के इससे संक्रमित होने का केस सामने नहीं आया है लेकिन रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों की मानें तो इसके लक्षण काफी हद तक कोविद-19 और Mers वायरस की तरह भी हो सकते हैं.
क्या हैं इस नए वायरस के लक्षण
इस नए वायरस के लक्षण बेहद सामान्य हैं. इसमें शख्स को बुखार, खांसी, सांस लेने तकलीफ, गले में खराश, शरीर दर्द और थकान की शिकायत हो सकती है.
रिसर्च में सामने आई यह बातें
इस नए वायरस के चलते इंसान के फेफड़े, आंतें और कोशिकाएं संक्रमित हो सकती हैं. यह चमगादड़ से इंसानों में और दूसरे जानवर के जरिए भी इंसानों में तेजी से फैल सकता है. यह नया वायरस स्तनधारी जानवरों के ACE2 रिसेप्टर्स से जुड़ सकता है और इससे इंसानों में इसका खतरा बढ़ सकता है. नया वायरस इंसानों में आसानी से फैल सकता है. वहीं, यह SARS-CoV-2 की तुलना में कम प्रभावी है. इंसानों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका महामारी बनने का कोई भी खतरा नहीं है हालांकि म्यूटेशन होने पर आने वाले समय में यह वायरस संक्रमण फैला सकता है.
दूध में कभी न मिलाएं ये चीजें, फायदे के बजाय पहुंचाती हैं नुकसान
अब आपके मन में यह सवाल उठा होगा कि आखिर यह वायरस कैसे फैल सकता है तो आपको बता दें कि अगर कोई इंसान इस वायरस से संक्रमित चमगादड़ या फिर उसके शरीर के तरल पदार्थ जैसे कि मल मूत्र या लार के संपर्क में आता है तो उसमें यह आसानी से फैल सकता है. स्तनधारी जानवर भी आसानी से संक्रमित हो सकता है और इससे इंसानों में यह बढ़ सकता है.