Spices for Hair Fall: आजकल ज्यादातर लोग बालों के झड़ने-टूटने और गिरने की समस्या से परेशान रहते हैं. तमाम तरह के प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स के यूज के चलते लोगों के बाल बेजान और रूखे तेजी से होते जा रहे हैं और टूटने में तो उनका कोई हिसाब ही नहीं है. महिला हो या पुरुष आजकल ज्यादातर लोग बालों की समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें रोकने के लिए लोग तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार केमिकल प्रोडक्ट्स और शैंपू का यूज करते हैं. इनके यूज के चलते लोगों के बालों पर इसका नेगेटिव साइड इफेक्ट हो जाता है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप घर बैठे ही अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. अगर आपसे हम कहें कि आप अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए घर के किचन में मौजूद मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप शायद यकीन ना मानें लेकिन बता दें कि बालों को झड़ने से रोकने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप घर के किचन में मौजूद लौंग, तेज पत्ता, रोजमरी आदि का इस्तेमाल करके बालों को मजबूत बना सकते हैं.
जी हां, इनमें एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो की बालों की सेहत को सुधारते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बालों को झड़ने से रोकने के लिए इन मसाले का इस्तेमाल कैसे करें तो चलिए आपको बताते हैं.
लोहे के तार जैसे मजबूत हो जाएंगे बाल, इन 3 बीजों के सेवन से होगा कमाल
ऐसे बनाएं इन मसालों का तेल
इसके लिए आपको एक खास तेल तैयार करना होगा, जिसमें चार-पांच तेज पत्ता, 10 से 12 लौंग और रोजमरी पाउडर के साथ-साथ नारियल तेल की आवश्यकता होगी इसके लिए आपको एक बोल में नारियल तेल को गर्म करना है और फिर उसमें लौंग, तेज पत्ता और रोजमरी के पाउडर को मिलना है. जब यह गर्म हो जाए तो इस तेल को आपको किसी बोतल में स्टोर करके रख लेना है.
आंखों से हट जाएगा सालों से लगा चश्मा, सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें यह चीज
बालों की करें मसाज
इस तेल को आपके हाथों में लेकर के अपने बालों की अच्छे से मसाज करनी है. तीन-चार घंटे तक तेल को लगा रहने देने के बाद आपको सिर को अच्छे से धुल लेना है. सप्ताह में दो बार ऐसा आपको करना है. अगर आप ऐसा लगातार नियमित तौर पर हर सप्ताह में करते हैं तो आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा. इस तेल के इस्तेमाल से बालों को अंदर से पोषण मिलता है और इससे बालों की ग्रोथ होनी शुरू हो जाती है.
एक हफ्ते में सोने सा चमकने लगेगा आपका चेहरा, बड़े असरदार हैं ये 5 उपाय
बालों में आएगी चमक
नारियल तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं और बालों को झड़ने से रोका जा सकता है. किचन में मौजूद मसाले से बने इस तेल का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत होते हैं और झड़ना भी बंद हो सकते हैं. इसके साथ ही बालों में चमक भी आ जाती है.
हालांकि बालों से जुड़ा यह देसी नुस्खा ट्राई करने से पहले आप अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.