5 Most Cheapest Honeymoon Destinations in India: वैसे तो हनीमून पर जाना हर कपल का सपना होता है लेकिन कई बार बजट के चलते वह जा नहीं पाते हैं. यह एक ऐसा समय होता है, जिसमें न केवल एक नया जोड़ा एक-दूसरे को समझते हैं बल्कि कैसे आगे की जिंदगी की शुरुआत करनी है, कैसे क्या प्लानिंग करनी है, इस बारे में भी उन्हें बात करने का सही समय मिल पाता है. जिन लोगों के पास पैसा होता है, वह तो कई बार विदेश में घूमने चले जाते हैं लेकिन जिनके पास कम बजट होता है. वह कहीं भी जाने से पहले 10 बार सोचते हैं.
ऐसे में ऐसे जोड़ों के लिए हम ऐसी बेहतरीन खबर लेकर आए हैं, जिससे उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी. इस साल भी कई लोग शादी के बंधन में बढ़ाने जा रहे हैं लेकिन अगर वह हनीमून का प्लान कर रहे हैं तो आज उन्हें भारत के पांच सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे. यह हनीमून डेस्टिनेशन न केवल आपके हनीमून को यादगार बनाएंगे बल्कि आपकी जेब पर खर्च भी काम ही डालेंगे. उनके लिए आपको भारत से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं.
ठंड में घूमने के लिए महाराष्ट्र की बेस्ट जगहें, यादगार रहेगी ट्रिप
चकराता
अगर आप किसी शांत और खूबसूरत जगह पर हनीमून पर जाना चाहते हैं तो आपको देहरादून के पास चकराता जरूर जाना चाहिए. यह छोटा सा टाउन है. हनीमून के लिए यह बेस्ट प्लेस माना जाता है. यहां पर आपको नदी, झरने, पहाड़ सबका इतना बेहतरीन कमीशन देखने को मिलेगा कि आप अपना दिल वहीं छोड़ आएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि चकराता जाने के लिए आप क्या करें तो बता दें यहां पर आप ट्रेन, बस या फ्लाइट तीनों से ही जा सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां पर जाने के लिए कपल का पैकेज ₹20,000 तक का ही है.
लद्दाख
मान लीजिए अगर आपको ठंडी जगह पर घूमना पसंद है तो आपको हनीमून के लिए लद्दाख एक बेहतरीन जगह है. यहां पर हर साल सैकड़ों कपल्स हनीमून घूमने के लिए प्लान करते हैं. यह बहुत महंगा नहीं हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि लद्दाख जाने का खर्चा रहने खाने का कितना आएगा तो बता दें. आप करीब 30 हजार रुपये के अंदर यहां पर घूम फिर कर आ सकते हैं और यहां पर आप और पैकेज का पता लगे तो हो सकता है पैसा कुछ और ही कम लगे.
हंपी
बहुत ही कम लोग भारत की खूबसूरत जगह के बारे में जानते हैं. कर्नाटक में यह जगह स्थित है. यह घाटियों-टीलों के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है. कपल्स यहां पर दूर-दूर से घूमने आते हैं. हनीमून के लिए बेस्ट प्लेस मानी जाती है. हम भी जाने के लिए सबसे पहले आपको बेलगउम घरेलू एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए. यहां से आपको वहां पहुंचने के लिए कई साधन मिल जाएंगे. यहां पर कपल का खर्च करीब ₹35000 आता है.
जैसलमेर
अगर आप बहुत ज्यादा दूर नहीं जाते हैं तो राजस्थान का जैसलमेर आपके लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यहां पर आप रेगिस्तान सफारी का आनंद भी उठा सकते हैं. कई कपल्स यहां पर 5 दिन के ट्रिप में बनाते हैं और यहां पर आने जाने का कुल खर्च मिलकर ₹30000 तक की हो सकता है. हालांकि आप यहां पर हनीमून पैकेज और भी चेक कर सकते हैं.
जिसका कोई नहीं होता है, उसका ‘अमन कबीर’ है…
लक्षद्वीप
आज तक के जोड़ों को आइसलैंड पर रोमांस करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में उन्हें लक्षद्वीप का प्लान बनाना चाहिए. जब बेहतरीन खूबसूरत आयरलैंड में आता है और यहां का कैंडल डिनर बाद ही पॉपुलर है. यहां जाने के लिए लोग फ्लाइट या फिर शिफ्ट का सहारा लेते हैं. यहां पर 5 दिन की ट्रिप का खर्च करीब 40 से 45000 रुपये के बीच होता है.