Kapil Sharma Net worth: सभी जानते हैं कि टेलीविजन इंडस्ट्री की दुनिया बहुत ही तेजी से ग्रो कर रही है. एक समय था, जब लोगों को सीरियल्स ही पसंद आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. टेलीविजन की दुनिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है. यहां पर सास-बहू के सीरियल्स से लेकर के रियलिटी शोज, कॉमेडी शोज और हर जोनर के शो आपको देखने को मिल जाएंगे.
Youtube से तगड़ी कमाई करते हैं Amit Bhadana और Bhuvan Bam, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
आजकल तो कई टीवी स्टार्स एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये तक की चार्ज करते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर टेलीविजन की दुनिया का सबसे बड़ा अमीर स्टार कौन है? जब भी कभी टेलीविजन की दुनिया में अमीर और पॉपुलर सेलिब्रिटीज की लिस्ट का नाम लिया जाता है तो उसमें रूपाली गांगुली के साथ-साथ तेजस्वी प्रकाश का नाम लिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीविजन की दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा है.
मनी कंट्रोल वेबसाइट के मुताबिक, द ग्रेट इंडियन कपिल शो को होस्ट करने के लिए कपिल 5 करोड़ रुपए लेते हैं. वहीं, फर्स्ट पोस्ट, डीएनए के साथ-साथ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन कपिल शर्मा की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है. उनके शो में बड़े-बड़े सुपरस्टार आते हैं. इनमें सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, करण जौहर, नीतू कपूर, अजय देवगन, काजोल, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है.
Instagram Reels में नहीं आएंगे गंदे वीडियोज, एक बार करके देखें ये सेटिंग
जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा अपनी मां, बीवी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ मुंबई के अंधेरी में 15 करोड़ रुपये के आलीशान और शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं. इतना ही नहीं, उनके पास चंडीगढ़ में एक फार्महाउस है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है. कॉमेडियन कपिल शर्मा के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें. हैं इनमें मर्सिडीज़ बेंज S350, वोल्वो XC90, रेंज रोवर इवोक, कस्टम मेड वैनिटी वैन है. इन सारी चीजों से आप समझ सकते हैं कि कपिल शर्मा कितने ज्यादा अमीर एक्टर और कॉमेडियन हैं. वहीं, आजकल उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर जमकर पॉपुलर हो रहा है.