Video: किन्नर शेख खुशी की कमर देख पगलाए लोग, सपना चौधरी को भी भूल गए

Kinnar Shaikh Khushi Video: एक तरफ जहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनें सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं, वहीं दूसरी ओर देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल किन्नर शेख खुशी का जलवा भी कुछ कम नहीं है. उनकी एक-एक अदा को देखने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हो जाते हैं.

किन्नर शेख खुशी की हर पोस्ट पर मिनटों में लाखों लाइक-व्यूज आ जाते हैं. 11 नवंबर 1989 को मुंबई के ठाणे में जन्मी किन्नर शेख खुशी को भले ही उस समय परिवार ने त्याग दिया था लेकिन आज उनकी खूबसूरती और पॉपुलर के चलते उनका परिवार ही नहीं, पूरे देश के लोग उन पर मर मिटने को तैयार रहते हैं.

शेख खुशी हैं इंडिया की पहली ट्रांसजेंडर टॉप मॉडल, बोलीं- इज्जत चाहिए, हिज… या छक्…कहने वाले नहीं

शेख खुशी की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि उनको देखकर आप बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भूल जाएंगे. सोशल मीडिया पर किन्नर से शेख खुशी के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टिक-टॉक की दुनिया से मशहूर हुई शेख खुशी आज सोशल मीडिया का जाना माना चेहरा है.

किन्नर शेख खुशी की फोटोज ने मचाया तहलका

किन्नर शेख खुशी के बारे में जानने के लिए लोग बेताब रहते हैं तो वहीं उनकी फोटोज और वीडियोज देखने के लिए लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं.

https://readmeloud.com/wp-content/uploads/2023/02/10000000_156411070183773_24095973302120855_n.mp4

ऐसे ही शेख खुशी के कुछ कातिलाना डांस वीडियोज इंटरनेट पर आजकल धमाल मचा रहे हैं. इन वीडियोज में खुशी किसी फंक्शन में डांस कर रही हैं. अपनी मेहनत के बलबूते किन्नरों को लेकर लोगों की सोच बदलने वाली शेख खुशी को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि वह एक ट्रांसजेंडर हैं. उनकी उसको देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं.

https://readmeloud.com/wp-content/uploads/2023/02/khushi-shaikh.mp4

शेख खुशी ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से सड़कों पर भीख मांगने वाले किन्नरों की इमेज को ही बदल कर रख दिया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर किसी के अंदर जज्बा है तो वह कुछ भी कर सकता है. खुशी को बड़े-बड़े मॉडलिंग के ऑफर आते हैं. लोग उनके पास अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए पहुंचते हैं.

खूबसूरत किन्नर खुशी के जहरीले ठुमके वायरल

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version