Trending News: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर कब, क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता है. यह न केवल लोगों के मनोरंजन का बेहतरीन साधन बन चुका है बल्कि आजकल तो टैलेंट का भी एक अलग ही प्लेटफॉर्म बन गया है. सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कुछ लोगों को हंसाते हैं तो कुछ इमोशनल कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर हंसाने वाले वीडियोज सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि यह लोगों के मूड को रिफ्रेश कर देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो एक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हंसी रोक पाना लोगों का मुश्किल हो रहा है. सभी जानते हैं कि शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे खास लम्हा होती है. ऐसे में लोग इसे यादगार बनाना चाहते हैं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक दूल्हे राजा अपनी शादी में आई हुई ऑर्केस्ट्रा डांसर को देखकर बेकाबू हो जाते हैं और फिर दुल्हन के सामने जो हरकत करते हैं, वह देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
सांपों को मारने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है…
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर बारात पहुंच चुकी है. बारात में लड़की पक्ष के द्वारा दूल्हे और बारातियों के लिए मनोरंजन की स्पेशल व्यवस्था की गई है. बारातियों के मनोरंजन में कोई कमी ना हो इसलिए लड़की पक्ष ने आर्केस्ट्रा की व्यवस्था की है लेकिन हंसी तो तब आ जाती है, जब दूल्हे राजा एक आर्केस्ट्रा डांसर के साथ कुछ ज्यादा ही खुल जाते हैं. दूल्हे राजा लड़की पक्ष वालों के सामने ही आर्केस्ट्रा डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाना शुरू कर देते हैं.
शादीशुदा प्रेमिका के लिए ‘मर्द से औरत’ बन गया आशिक, आधी रात में मिले लात-घूंसे
भोजपुरी गाने पर आर्केस्ट्रा डांसर दूल्हे का डांस देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है. इस वीडियो को patnamemes__नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. जब तक खबर को लिखा गया तब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट भी कर चुके हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा लगता है- दूल्हे राजा भूल गए कि यह उसी की शादी है. वहीं अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- पता नहीं शादी हुई भी कि टूट गई. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शायद दूल्हे राजा ने शादी वाले दिन ही बैचलर पार्टी मना ली. फिलहाल यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे देखकर अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं.