snake stealing money video

नोटों की गड्डी चुराकर भागने लगा सांप! Video ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

Snake Viral Video: रुपये-पैसे किसे प्यारे नहीं होते हैं? पैसों को लेकर के अक्सर लोगों में आपने लालच देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी जीव या फिर जानवर को पैसों के लिए पागल होते देखा है. अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाती है लेकिन आज का वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

जी हां, आपने इंसानों में तो पैसों का लालच देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक पैसों के लालची सांप का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. यह भारी भरकम साफ नोटों का एक बंडल दबाकर चुपके से एक घर में घुस जा रहा है. यह वीडियो देखकर लोगों का दिमाग पूरी तरह से हिल गया है और यह वीडियो इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है.

छोटे कपड़ों में मुंबई लोकल ट्रेन में लड़की ने किया गंदा डांस, Video हुआ वायरल

वीडियो देखने के बाद लोग अपने मन में अजीब-अजीब तरह के ख्याल लेकर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक खूब लंबा सांप नोटों की एक गड्डी ले करके एक दीवार के किनारे-किनारे कहीं भाग जा रहा है. ऐसा लगता है कि उसे बड़ी जल्दी है और कहीं उसे कोई पकड़ ना ले. इस वजह से वह रुकना नहीं चाहता है. वीडियो कहां का है, कब का है, क्या किसने बनाया? इसका तो कोई भी आइडिया नहीं है लेकिन यह लोगों को पसंद खूब आ रहा है.

जहरीले किंग कोबरा को कंधे पर बिठाकर महिला ने गांव घुमाया, बोली- मेरे बेटे का पुनर्जन्म है

View this post on Instagram

A post shared by Lindaikejiblog (@lindaikejiblogofficial)

खत्म हुई दिवाली-छठ पर घर जाने की टेंशन, भारतीय रेलवे ने किया 283 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें डिटेल्स

इस वीडियो को lindaikejiblogofficial नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर 17,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं हालांकि अगर आप बहुत ध्यान से देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि मानो उस सांप के ऊपर किसी ने नोटों की गाड़ी को बांध दिया है. वीडियो देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि इंसान तो इंसान यह जीव जंतु भी पैसों के काफी लोग भी होते हैं.

Scroll to Top