Viral Video: कहते हैं कि एक मां की गोद में बच्चे सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं. मां का आंचल अपने बच्चों को दुनिया के हर दिक्कत, कठिनाई और मुश्किल से महफूज रखता है. इंसान के बच्चे हों या जानवर के अगर वह अपनी मां के पास हो तो उनकी मां से बेहतर उन्हें कोई ज्यादा प्यार नहीं करता है. वहीं अगर बच्चे को जरा सी भी तकलीफ हो जाए तो उसकी मां बहुत ज्यादा दुखी हो जाती है.
आंखों में सुरमा लगाकर राजस्थानी शकीरा ने लगाए ठुमके, घाघरा-चोली में बवाल लुक देख लोग हुए पागल
कुछ ऐसा ही वीडियो आज आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखों से झर-झर आंसू टपक सकते हैं. दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का दिल दहल गया है. यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक हाथी की मां अपने मरे हुए बच्चे को घसीटते हुए नजर आ रही है और वह बहुत दुखी है. वीडियो देखने के बाद लोगों का दिल मानो टूट सा गया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हथिनी अपने मरे हुए बच्चे की मौत पर बहुत ज्यादा दुखी है और वह यह मानो तैयार ही नहीं है कि वह अब इस दुनिया में नहीं है. हथिनी अपने मरे हुए बच्चे को बार-बार घसीटते दिख रही है. वह बेजान पड़े बच्चों को बार-बार उठाने की कोशिश कर रही है.
कई लोगों का तो यह भी कहना है कि यह हथिनी कई दिनों तक अपने बच्चों के साथ ही रही थी और वहां से जाने को तैयार नहीं थी. वीडियो देखने के बाद लोगों का दिल काफी दुखी सा हो गया है. वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने कैप्शन में लिखा है कि शायद हाथी की मां अपने बच्चों की मौत को समझ नहीं पा रही है. वह कुछ समय के लिए कई दिनों तक इसके सब को घसीटती रहती है. वह भी हमारे जैसे ही हैं. बहुत मानवीय है. वैसे तो यह वीडियो 21 नवंबर को शेयर किया गया, जिसे लाखों करोड़ों लोग देख चुके हैं.
अनु चौधरी के ठुमकों पर ताऊ हुए दीवाने, बुढ़ौती में किया कतई जहर डांस, लोग बोले- अरे गजब
वीडियो के शेयर होते ही लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक भावनाओं भरे कमेंट किए हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि दिल दहला देने वाला है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. वहीं, एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- हाथियों को सबसे ज्यादा बुद्धिमान पारिवारिक और संवेदनशील जानवर माना जाता है. उनके परिवार में अगर कोई भी सदस्य मर जाए तो पूरा झुंड खड़ा रहता है और उसकी जीवित होने का इंतजार करता है. फिलहाल यह वीडियो देखने वालों का कलेजा कांप उठा है.