Trending Viral Video: नूडल्स किसे पसंद नहीं होते हैं. बच्चा हो या बड़ा, आदमी हो या औरत… हर किसी को नूडल्स बहुत ज्यादा पसंद होते हैं. जब भी कोई कहीं बाहर जाता है तो बिना नूडल्स खाए वापस नहीं आता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह नूडल्स बनते कैसे हैं. बहुत सारे लोग कहते हैं कि इन्हें बनाने के लिए फैक्ट्री में मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से नूडल्स बनाए जाते हैं तब जाकर बाजारों में इन्हें उपलब्ध करवाया जाता है. इसके बाद कुछ लोग घर पर भी खरीद कर लाते हैं तो कुछ लोग बाहर से ही खाकर आ जाते हैं.
आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दोबारा रोड साइड नूडल्स को हाथ लगाना पसंद नहीं करेंगे. यहां तक की नॉन ब्रांडेड नूडल्स को घर में लाना भी पसंद नहीं करेंगे. जी हां, इस वीडियो में जिस तरीके से नूडल्स बनाए जा रहे हैं, वह देखकर किसी का भी मन घिना जाएगा. इसके साथ ही लोगों का इस पर गुस्सा भी भड़क उठा है हालांकि वीडियो के बैकग्राउंड में जो आवाज आ रही है, उसमें बताई जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता का है लेकिन कोलकाता के नूडल्स की सप्लाई तो लगभग सब जगह है.
आंखों से हट जाएगा सालों से लगा चश्मा, सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें यह चीज
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नूडल्स को बनाने का तरीका दिखाया जा रहा है. नूडल्स को बनाते समय साफ-सफाई का तो जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. लोगों ने ना तो हाथों में ग्लव्स पहने हैं, ना तो सिर पर टोपी लगा रखी है. हैरानी की बात तो यह है कि इस फैक्ट्री में हर दिन 2000 किलो नूडल बनाए जाते हैं. इसके बाद लोगों के घरों तक पहुंचाए जाते हैं.
बिना टेंशन के ये 9 फल खाएं डायबिटीज के मरीज, नहीं बढ़ेगा शुगर
हर रोज खाएं केवल एक केला, सेहत में होंगे ये जबर्दस्त बदलाव
वीडियो देखने के बाद कई लोग तो हैरान रह गए हैं और सोंच में पड़ गए हैं कि क्या वह वाकई में ऐसा नूडल्स खा रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि उबले हुए नूडल्स को जिस तरीके से जमीन पर पटक दिया जाता है, वह देखकर आपका मन खराब हो जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि आज से नूडल्स खाना बंद तो वहीं कोई कह रहा है कि भाई यही वाले नूडल्स खा कर तो आज हम स्ट्रांग बने हुए हैं. इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस वीडियो में FSSAI पर भी सवाल उठा दिए हैं.
Comments are closed.