How to Use Peanut Shells: मूंगफली खाना लगभग हर किसी को पसंद होता है. जैसे ठंड का मौसम आता है, वैसे ही मार्केट में भुनी हुई मूंगफली बिकना शुरू हो जाती है. मूंगफली खाने के बाद ज्यादातर लोग उनके छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि मूंगफली के छिलकों से कुछ चीजें बनाई जा सकती हैं.
अगर आप भी मूंगफली के छिलकों को फेंकने की गलती करतें है तो ऐसा ना किया करें. दरअसल मूंगफली के छिलकों को कई तरह से यूज किया जा सकता है. आज आपको मूंगफली के छिलकों को Reuse करने के शानदार तरीके बताने जा रहे हैं.
लंबे समय तक चलेगा घर का गैस सिलेंडर, यूज करते समय आजमाएं ये ट्रिक्स
फ्लावर पॉट
बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता है कि मूंगफली के छिलकों से घर पर फ्लावर पॉट बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको एक पुराना कांच का ग्लास लेना है और फिर ठीक तरह से साफ करना है. उसके बाद मूंगफली के छिलकों पर रंग बिरंगे कलर्स करें. जब सभी छिलकों पर कलर हो जाए तो उन्हें ग्लू की मदद से गिलास पर राउंड शेप में चिपकाना है. जब पूरा ग्लास ठीक से कवर हो जाए तो इसे ग्लास पर बांध दें अब आप इसमें फूल रखकर घर पर रख सकते हैं.
दीवार डेकोरेशन
क्या आप जानते हैं मूंगफली के छिलकों से आप सिंपल सी दीवार को खूबसूरत बना सकते हैं. दरअसल इसके लिए आपको सबसे पहले दीवार पर फूल पत्तियां बनानी हैं. उसके बाद मूंगफली के छिलकों को अलग-अलग रंगों से पेंट करना है. पेंट करने के बाद आप छिलकों को इस तरह से चिपकाएं, जैसे कि पक्षी बैठे होते हैं. किसी दीवार पर मूंगफली के छिलकों को अब ग्लू से चिपका सकते हैं. उसके बाद ब्लैक पेंट से दीवार पर पक्षी की चोंच भी बना सकते हैं. इस तरह से यह दीवार सुंदर लगने लगेगी.
डॉल डेकोरेशन
अगर आपके पास घर में कोई पुरानी डॉल रखी हुई है तो भी आप मूंगफली के छिलकों से खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए आपको सभी छिलकों को किसी एक कलर में पेंट कर लेना है और फिर डॉल के फ्रॉक वाले हिस्से में ग्लू की मदद से चिपकाना है. मूंगफली के छिलकों को जब आप फ्रॉक स्टाइल में डॉल के कपड़ों पर चिपकाएंगे तो यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगी.
घर पर आए ‘नकारात्क मेहमान’ को पहचानने के आसान तरीके
पेन स्टैंड
कई बार देखा जाता है कि घर में पुराने पेन पड़े रहते हैं. ऐसे में आप मूंगफली के छिलकों से पेन स्टैंड भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको मूंगफली के छिलकों को पहले कलर करना है और फिर कांच के गिलास पर नीचे से ऊपर की ओर चिपकाना है. अब आपका पेन होल्डर तैयार है और आप किसी भी टेबल पर इसे रखेंगे तो यह बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा.