Utility News: आजकल जिसे देखो, वही अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि वह कौन सा बिजनेस शुरू करें कि उन्हें कम समय में तगड़ा मुनाफा हो सके. ऐसे में कई लोग पेट्रोल पंप खोलने का सपना देखते हैं लेकिन कई बार उन्हें नियमों की सही जानकारी न होने की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. बता दें कि भारत में करीब 34 करोड़ रजिस्टर वाहन हैं. इनमें से करीब 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन है जबकि कुछ लाख वाहन सीएनजी हैं.
भारत में ज्यादातर वाहन पेट्रोल से चलते हैं या फिर डीजल से चलते हैं. इतनी टेक्नोलॉजी के बावजूद भारत के ज्यादातर लोग पेट्रोल डीजल वाले वाहनों को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि सीएनजी वाहन को चलाने के लिए सीएनजी पंप कुछ जगह पर होते हैं जबकि इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी अच्छी खासी दूरी पर देखने को मिलते हैं लेकिन बात अगर पेट्रोल डीजल पंप की की जाए तो वह आपको जगह-जगह पर देखने को मिल जाते हैं.
5 मिनट में चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसन भी पूछेगी तरीका
पेट्रोल पंप पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहनों में पेट्रोल डीजल भरा जाता है और इसी के चलते खूब रेवेन्यू भी कमाया जाता है लेकिन कई बार लोगों के मन में सवाल उठता है कि अगर वह अपना पेट्रोल पंप खोलने चाहें तो उसके लिए उन्हें किन नियमों को फॉलो करना होगा? कितनी जमीन चाहिए होगी वगैरह-वगैरह.
अगर आप भी अपना पेट्रोल पंप खोलने का सपना देख रहे हैं तो उसके सारे नियमों से लेकर के जमीन की जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं. हमारे देश भारत में अगर कोई इंसान पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो उसे एक लंबी ड्यू प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है. यहां पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए पेट्रोल पंप कंपनियां लाइसेंस उपलब्ध करवाती हैं. जिस भी क्षेत्र में पेट्रोल पंप को खोल जाना है, वहां पर पेट्रोल पंप कंपनियां सबसे पहले विज्ञापन जारी करती हैं.
भारत में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, रिलायंस जैसी पब्लिक और प्राइवेट कंपनियां भी पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस उपलब्ध करवाती हैं. पेट्रोल पंप को खोलने के लिए तय एरिया में जमीन चाहिए होती है. अगर आपके पास खुद की भी जमीन नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं है. किराए की जमीन पर भी पेट्रोल पंप खोला जा सकता है हालांकि आपके पास उस जमीन का एग्रीमेंट होना बेहद जरूरी होता है. अगर आप किसी नेशनल हाईवे पर या फिर स्टेट हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास 1200 स्क्वायर मीटर से लेकर के 1600 स्क्वायर मीटर की जमीन होना जरूरी होती है.
इतना आएगा खर्चा
सबसे पहले आपको यह बता दें कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास एक तगड़ा अमाउंट होना बेहद जरूरी है. इसके सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. सामान्य वर्ग के लोगों को पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए करीब ₹8000 रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ती है. ओबीसी वर्ग से जुड़े लोगों के लिए यह फीस 4000 है. वहीं, बात जब अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की आती है तो यह फीस मात्र ₹2000 ही देनी पड़ती है.
हर किसी को पता होने चाहिए आयुष्मान कार्ड के नियम, वरना इलाज मिलना मुश्किल
अगर कोई इंसान ग्रामीण इलाकों में अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो उन्हें 15 से 20 लख रुपये लगाने पड़ते हैं. वहीं, करीबन 5 फ़ीसदी रकम कंपनी रिटर्न में देती है लेकिन अगर कोई इंसान शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलवाना चाहता है तो उसके लिए उसके पास 30 से 35 लाख रुपये का अमाउंट होना बेहद जरूरी है.