cooler

गर्मियों में AC का काम करेगा कूलर! बस कमरे के इस हिस्से में रखें उसे

Best Place for Cooler in Summer: गर्मी का सीजन आते ही सबसे पहले लोगों को इस बात की परेशानी शुरू हो जाती है कि वह अपनी गर्मी को खत्म कैसे करेंगे? गर्मी एक ऐसा मौसम है, जहां पर लोगों को अगर बगल में बैठा इंसान अगर छू भी जाए तो मानों करंट लग जाता है. गर्मी में हर कोई ऐसी जगह ढूंढता है, जहां पर उसे थोड़ा भी ठंड का एहसास हो.

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग अक्सर अपने घरों में पंखे कूलर या फिर AC लगाते हैं. जिनके पास पैसों की कमी होती है, वह कूलर या फिर पंखों में ही गुजारा करते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आपका कूलर भी AC का काम कर सकता है तो आप क्या कहेंगे. यकीन करना तो जरा मुश्किल है लेकिन यह बात सच है. अगर आपके घर में कूलर है तो भी आपको AC जैसी ठंडी हवा खाने को मिल सकती है. आपका पूरा कमरा जबरदस्त ठंडा हो सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक कूलर भला AC की तरह कैसे काम कर सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं.

देवर ने भाभी पर डाली गंदी नजर, बाथरूम में किया ये घिनौना कांड

कूलर इवेपोरेशन टेक्निक पर काम करते
AC सबके घरों में मौजूद नहीं होता है लेकिन यह तो आप जानते ही हैं कि कूलर लगभग सभी के घरों में मौजूद होता है. कूलर आपको ठंडी हवा तभी देगा, जब आप उसे घर की सही जगह पर रखेंगे. अगर आप उसे सही जगह पर नहीं रखकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कभी भी ठंडी हवा नहीं मिलेगी. कूलर ठंडी हवा आपको तभी देता है, जब घर में या फिर कमरे में वह सही जगह रखा हो. कई बार लोगों को लगता है कि जैसे AC को बंद जगह में रखा जाता है तो वह ठंडा करती है, ठीक उसी तरह कूलर को भी बंद जगह में रखा जाए तो वह भी कमरे को ठंडा करेगा लेकिन यह बिल्कुल गलत है. अगर आप एयर कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे ज्यादा इवेपोरेशन जरूरी होता है. सारे एयर कूलर इवेपोरेशन टेक्निक पर काम करते हैं.

सोने से पहले इन तरीकों से लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह खिली-खिली मिलेगी स्किन

कूलर में गर्म हवा का गुजरना फायदेमंद
इसके लिए भीगे हुए कूलिंग पैड से गर्म हवा गुजारी जाती है जो कि इवेपोरेशन करके उसे ठंडा करते हैं. कूलर की कूलिंग के लिए सबसे ज्यादा स्मूद एयर फ्लो जरूरी होता है. अगर आप चाहते हैं कि कूलर AC तरीके ठंडी हवा निकाले तो आपको इसे किसी खुली जगह पर खिड़की या कमरे के दरवाजे के बाहर रखना चाहिए. इसमें जितनी ज्यादा गर्म हवा गुजरती है, उतनी तेजी से इवेपोरेशन होता है और हवा भी उतनी ही ज्यादा ठंडी निकलती है.

गर्मियों में बेल का शरबत पीने के जबरदस्त फायदे, मिनटों में हाई ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

कूलिंग पैड की सफाई का रखें ध्यान
कमरे का टेंपरेचर सही रखने के लिए कमरे की खिड़की को भी थोड़ा सा खोल जरूर देना चाहिए. जहां पर कूलर रखा है, वहां पर खिड़की को थोड़ा सा खोलना जरूरी होता है, जिससे की अंदर की गर्म हवा भी बाहर निकलती रहे. साथ ही मैं आपको समय-समय पर चेक करना चाहिए कि कूलर के कूलिंग पैड ज्यादा गंदे ना हो, नहीं तो उससे हवा ठीक से नहीं गुजर पाती है और आपका कूलर उतनी ठंडी हवा नहीं देता है, जितनी की देनी चाहिए. कहने का मतलब यह है कि कूलर हमेशा खुली जगह में रखना चाहिए और उसकी हवा अंदर कमरे की तरफ होनी चाहिए. अगर आप इस तरह से कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जमकर ठंडी हवा खाने को मिलेगी और गर्मियों में दिमाग भी खूब ठंडा रहेगा.

खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठना है अशुभ, जान लें इसके नुकसान

1 thought on “गर्मियों में AC का काम करेगा कूलर! बस कमरे के इस हिस्से में रखें उसे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top