gas ki bachat kaise karen

लंबे समय तक चलेगा घर का गैस सिलेंडर, यूज करते समय आजमाएं ये ट्रिक्स

How to save LPG gas: गैस सिलेंडर एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. गैस सिलेंडर के जरिए ही लोगों के घरों में खाना बनता है. भले समय बदलने के साथ कुछ लोग इंडक्शन या फिर गैस पाइपलाइन का इस्तेमाल करने लगे हों लेकिन इसके बावजूद कई घरों में सिलेंडर का इस्तेमाल अभी भी होता है लेकिन ज्यादातर महिलाओं की शिकायत होती है कि इस महंगाई के जमाने में उनका गैस सिलेंडर लंबे समय तक चल नहीं पाता है.

कई बार उन्हें लगता है गैस सिलेंडर काम करके दिया जाता है लेकिन सच्चाई तो यह है कि कई बार कुछ लापरवाहियों की वजह से घरों में गैस सिलेंडर कम चलते हैं. ऐसे में आज आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे, जिनके जरिए आप गैस सिलेंडर लंबे समय तक चल सकता है.

घर पर आए ‘नकारात्क मेहमान’ को पहचानने के आसान तरीके

कई बार देखा जाता है कि घरों में गैस के बर्नर गंदे होते हैं. इसकी कारण गैस प्रॉपर बर्नर के बाहर नहीं आ पाती है. महिलाएं ध्यान नहीं दे पाती हैं और यही वजह है कि उनके सिलेंडर की खपत ज्यादा होती है. ध्यान रखें बर्नर को समय-समय पर साफ करते रहें.

गैस की ज्यादा खपत होने के पीछे कई बार पाइपलाइन के अंदर जमा कचरा भी वजह बन जाता है. इसके कारण एलपीजी सिलेंडर की गैस ठीक से निकल नहीं पाती है. कई बार कट-फट जाने के कारण वह लीक भी होती रहती है. ऐसे में समय-समय पर पाइप लाइन की जांच जरूर करनी चाहिए.

कई बार देखा जाता है कि महिलाएं जल्दबाजी में गीले बर्तनों को ही गैस पर चढ़ा देती हैं, जिससे उन्हें गर्म होने में ज्यादा समय लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं इससे गैस की खपत ही बढ़ती है. ध्यान रखें जब भी गैस तो कोई बर्तन चढ़ाएं तो हमेशा सूखे बर्तनों का प्रयोग करें. इससे गैस की बर्बादी कम होती है.

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह खुले बर्तनों में खाना पकाती है लेकिन इससे गैस की बर्बादी होती है और खाना भी देर से पकता है. ध्यान रखें गैस पर खाना बनाते समय हमेशा ढककर पकाना चाहिए. इससे कम गैस की खपत होती है.

कई बार देखा जाता है कि महिलाएं तुरंत फ्रिज से दूध या अन्य सामान निकाल कर तुरंत गैस पर रख देती हैं. इससे उनके गर्म होने में भी समय ज्यादा लगता है और गैस की खपत बढ़ जाती है लेकिन अगर उन्हीं चीजों को रूम टेंपरेचर पर रखकर गैस पर चढ़ाया जाए तो इससे गैस का खर्चा कम आता है.

ऐसे कंट्रोल करें अपना गुस्सैल बच्चा, बड़े कारगर हैं ये टिप्स

खुले बर्तनों या कढ़ाई के बजाय प्रेशर कुकर में खाना बनाने की कोशिश करें इसमें गैस की खपत तो कम होती ही है, साथ ही खाना जल्दी भी बन जाता है.

जैसे गैस सिलेंडर का काम खत्म हो जाए उसे गलती से भी खुला ना छोड़ें. तुरंत उसके नोब को बंद कर दें. खुला रहने के कारण कई बार गैस लीक होती रहती है. जल्दी भी खत्म होती है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top