पासवर्ड बनाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

Password Making Tips: आजकल हर इंसान अपनी हर चीज में पासवर्ड का इस्तेमाल करने लगा है. फिर वह चाहे ईमेल हो, मोबाइल फोन हो, बैंक अकाउंट हो या फिर कुछ और हो लेकिन कई बार पासवर्ड बनाते समय लोग कुछ बड़ी गलतियां कर देते हैं, जिसके चलते उन्हें बाद में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

ऐसे में अगर आप भी पासवर्ड बनाने जा रहे हैं तो आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, इसके बारे में जानकारी देते हैं-

ऐसे पासवर्ड न बनाएं
कभी भी आपको अपना पासवर्ड ‘Admin’, ‘123456’, ‘abcd1234’ या ‘abc123’ जैसे नहीं बनाने चाहिए. कभी भी सामान्य पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए.

Tech Tips: लैपटॉप चलाने वाले जान लें बैटरी से जुड़ी जरूरी बातें

पासवर्ड में न रखें ये चीजें
कई बार देखा जाता है कि लोग अपना बर्थ डेट, नाम, मोबाइल नंबर या फिर परिवार के ही किसी सदस्य का नाम पासवर्ड में शामिल कर लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

पासवर्ड में रखें इतने अक्षर
ध्यान रखें जब भी कभी आप पासवर्ड बनाने जा रहे हो तो उसे 12 से 16 अक्षरों का होना बहुत जरूरी है. दरअसल छोटा पासवर्ड बहुत आसानी से क्रैक किया जा सकता है.

पासवर्ड में जरूरी स्पेशल कैरेक्टर्स
कई बार लोग आसानी के चक्कर में या तो केवल Capital Letters का इस्तेमाल करते हैं या फिर केवल Small Letters का लेकिन ध्यान रखें. जब भी कभी आप पासवर्ड बना रहे हों तो उसमें छोटे अक्षरों के साथ-साथ बड़े अक्षर और संख्या के साथ-साथ Special Characters जरूर होने चाहिए.

सुरक्षा जोखिम
आजकल तो पासवर्ड बहुत ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में लोग अलग-अलग पासवर्ड बनाने के बजाय अपनी दो-तीन अकाउंट का पासवर्ड एक ही रख लेते हैं लेकिन ऐसा करने से सुरक्षा जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.

समय-समय पर बदलें
ध्यान रखें कि अपने पासवर्ड को समय-समय पर जरूर बदलते रहें और कभी भी पुराने पासवर्ड का Reuse ना करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

क्या न करें
कई बार लोग भूल जाने के दर से अपने पासवर्ड को कागज पर लिख कर रख लेते हैं या फिर किसी ऐसी जगह पर सेव करते हैं, जहां पर कोई और भी देख सकता है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

बच्चों के स्मार्टफोन में नहीं होने चाहिए ये Adult Apps, देखते ही कर दें डिलीट

2FA का इस्तेमाल
हो सके तो अपने पासवर्ड के साथ हमेशा ही 2FA का इस्तेमाल जरूर करें. इसके चलते आपका पासवर्ड और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version