Chhath Puja 2023: हिंदू धर्म में छठ पूजा का बड़ा ही विशेष महत्व होता है. वैसे तो यह पहले बिहार का प्रमुख पर्व माना जाता था लेकिन आजकल तो पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जिस तरह से दिवाली तीन से चार दिन की होती है, ठीक उसी तरह से छठ भी चार दिनों तक मनाया जाता है. ऐसे में साल 2023 में छठ की तारीख क्या है, क्या शुभ मुहूर्त है और कब से कब तक या मनाई जाएगी, इसके बारे में चलिए आपको बताते हैं.
बता दें कि साल 2023 के छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 20 नवंबर को होगा. बता दें कि छठ पूजा में लोग व्रत रखकर सूर्य भगवान और छठी मैया की पूजा पाठ करते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से संतान पर कभी किसी तरह का कोई कष्ट नहीं आता है.
सड़क किनारे उगने वाली दूर्वा घास बना देती है करोड़पति! बप्पा को ऐसे चढ़ाएं
नहाय-खाय तिथि
छठ पूजा में नहाय-खाय की विशेष परंपरा होती है. इसमें जो महिला व्रत रखती है, वह नदी में स्नान करके नए वस्त्र धारण करती है. इसके साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करती है.
कब है खरना तिथि
छठ पूजा की नहाय-खाय की तिथि 17 नवंबर है. छठ पूजा की खरना पूजा 18 नवंबर को की जाएगी. इस दिन मीठा भोजन किया जाता है. इसके साथ ही गुड़ से बनी चावल की खीर बनाई जाती है. इस प्रसाद को खाने के बाद से ही व्रत की शुरुआत होती है.
रात में करें लौंग-इलायची का ये उपाय, अगले दिन से देखिए चमत्कारी असर
सूर्य अर्घ्य की तिथि
छठ पूजा का तीसरा दिन बहुत ही ज्यादा अहमियत रखता है. इस दिन शाम के समय डूबते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती लोग नदी या फिर तालाब में कमर तक पानी में रहकर भगवान सूर्य देव की पूजा करते हैं.
उगते सूर्य को अर्घ्य
छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूरज को पूजा जाता है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद 36 घंटे का व्रत समाप्त होता है. बता दें कि जो लोग छठ पूजा का व्रत रखते हैं, उनके तन मन की शुद्धि बेहद जरूरी होती है.
गुरुवार के आसान उपाय दिलाएंगे भगवान विष्णु की कृपा, हर काम में होंगे सफल
छठ पूजा का शुभ मुहूर्त
छठ पूजा की तिथि 18 नवंबर 2023 को सुबह 9:18 से शुरू होगी और उसके बाद 19 नवंबर को सुबह 7:30 पर समाप्त होगी. छठ पूजा में सूर्यास्त का शुभ मुहूर्त 19 नवंबर को सुबह 6:46 से शुरू होगा और उसके बाद 5:26 तक रहेगा.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)




