Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल मंगलवार से पूरे देश में बड़ी धूमधाम से चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि के पावन 9 दिन तक भक्त उपवास रखकर माता दुर्गा को प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं और उनसे मनचाहा वरदान पाते हैं.
बता दें कि नवरात्रि 1 साल में चार बार आती है. इनमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. कहते हैं कि माता रानी के नवरात्रि के दौरान कुछ काम नहीं करने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके घर में धन हानि हो सकती है. अगर आपने 9 दिन का व्रत रखा है तो आपको 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.
गंदगी और अंधेरा न हो
ध्यान रखें नवरात्रि के नौ दिनों तक आपके घर में किसी तरह की कोई गंदगी ना हो और कहीं पर भी अंधेरा ना रखें. माना जाता है, जहां कहीं भी अंधेरा रहता है या फिर गंदगी का वास होता है, वहां माता लक्ष्मी और माता दुर्गा दोनों ही नहीं आती हैं.
Chaitra Navratri 2024: शुरू हुई चैत्र नवरात्रि, व्रत रखने वाले न करें ये गलतियां
बाल-नाखून न कटवाएं
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की नवरात्रि के दिनों में भी बाल कटवा लेते हैं या नाखून काटते हैं लेकिन चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक नाखून काटना और बाल कटवाना दोनों ही वर्जित होता है. ऐसा करने से माता दुर्गा नाराज हो सकती हैं.
काले रंग के कपड़े न पहनें
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, किसी भी पूजा पाठ या फिर शुभ अवसर के मौके पर काले रंग के कपड़े ना पहनें. चैत्र नवरात्रि के 9 दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें. अगर आप माता दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको इन नौ दिनों में पीले, हरे, लाल, गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिएं.
Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को बुलाने से पहले जरूर कर लें ये काम!
तामसिक भोजन न करें
चैत्र नवरात्रि में घर में तामसिक भोजन न बनना चाहिए और ना ही इसका सेवन करना चाहिए. गलती से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए वरना देवी दुर्गा के साथ-साथ धन की देवी मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं.
किसी का दिल ना दुखाएं
हो सके तो नवरात्रि के पावन दिनों में गलती से भी किसी का दिल ना दुखाएं और किसी से भी लड़ाई झगड़ा ना करें. अगर आप किसी का अपमान करते हैं या किसी का मजाक उड़ाते हैं तो इससे आपका ही नुकसान हो सकता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.