Who should avoid applying Multani Mitti: आखिर कौन ऐसा होगा, जो की खूबसूरत नहीं दिखना चाहता है. आजकल तो लोग सुंदर दिखने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट कभी सहारा लेते हैं तो वहीं कुछ लोग नेचुरल चीजों को लगाते हैं. स्किन केयर में अगर किसी चीज का सबसे पहले नाम आता है तो वह है मुल्तानी मिट्टी. इसको लगाने से स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें कम होती हैं, वहीं, मुंहासों और झुर्रियों जैसी परेशानियों से राहत मिलती है.
मुल्तानी मिट्टी को नेचुरल क्लींजर भी कहते हैं. जो लोग इसे लगाते हैं, उससे उनकी स्किन डीप क्लीनिंग होती है और निखार भी आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होने के साथ-साथ नुकसानदायक भी है. जी हां, कुछ लोगों के लिए मुल्तानी मिट्टी बिल्कुल अच्छी नहीं मानी जाती. ऐसे लोगों को भूलकर भी अपनी स्किन पर मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए वरना इन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं.
इन 6 लोगों के लिए वरदान है नाशपाती, इतनी बीमारियां आस-पास भी नहीं फटकती
कौन लोग न लगाएं
अगर किसी की स्किन ड्राई है तो उसे गलती से भी अपनी स्किन पर मुल्तानी मिट्टी नहीं अप्लाई करनी चाहिए. दरअसल मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन में कसावट आती है और ड्राइनेस की दिक्कत बढ़ सकती है.
कुछ लोगों की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है. ऐसे में उन्हें मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दाने निकल सकते हैं या स्किन डल हो सकती है.
ज्यादातर लोगों को आपने देखा होगा कि वह मुल्तानी मिट्टी के फायदे के चलते उसे रोज ही स्किन पर लगाते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. केवल सप्ताह दिन में दो से तीन बार ही इसे अप्लाई करना चाहिए वरना स्किन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.
जिन लोगों को सर्दी खांसी की समस्या बनी रहती है, उन्हें तो भूल कर भी मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और इससे आप जल्द बीमार पड़ सकते हैं.
खाली पेट पीते हैं अदरक का पानी, शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं ये समस्याएं
लगाने से पहले करें यह काम
फिर भी अगर आप मुल्तानी मिट्टी अप्लाई करना चाहते हैं तो इसे आपको रात में सोने से पहले भिगो देना है. फिर सुबह के समय गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाना है. मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के बाद आधे घंटे तक छोड़ दें. फिर साफ पानी से चेहरे को धुल कर मॉइश्चराइजर लगा लें.
अगर आप मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहते हैं तो आपको 15 दिन में 1 से 2 बार लगाना चाहिए. इससे ज्यादा बार आपकी स्किन पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. हां, जिसकी स्किन ऑन है उन्हें तो इसे ज्यादा बार लगाने की इजाजत होती है.