Cyber Fraud Through Selfie

कहीं आपकी Selfie ही न बना दे कंगाल, न हों साइबर फ्रॉड का शिकार, ऐसे करें बचाव

Cyber Fraud Through Selfie: दोस्तों, परिवार, ऑफिस कलीग से लेकर के बिजनेस पार्टनर समय सभी लोगों से जुड़े रहने के लिए ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लोग हर वक्त अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं तो कुछ लोग सेल्फी का इस्तेमाल करते हैं. मतलब कहीं पर भी कहीं भी घूमने जा रहे हैं, वह सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपकी छोटी सी सेल्फी आपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली करवा सकती है. आपकी छोटी सी सेल्फी की वजह से आप साइबर क्राइम का शिकार बन सकते हैं. यह बात थोड़ी अटपटी लग रही होगी लेकिन यह सच है.

दरअसल आजकल साइबर स्कैमर्स ने धोखाधड़ी को कुछ खास तरीके से शुरू किया है और इसके लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है. सभी जानते हैं कि आजकल कई कंपनियां बैंक वेरीफिकेशन के लिए सेल्फी ऑथेंटिकेशन की मांग करती हैं. ऐसे में कई स्कैमर्स और हैकर्स भी लोगों को ठगने का जरिया भी सेल्फी को ही बना रहे हैं. स्कैमर्स आपकी सेल्फी का प्रयोग करके आपके बैंक अकाउंट से सारे के सारे पैसे निकाल सकते हैं. आपके नाम पर लोन ले सकते हैं. इतना ही नहीं यहां तक की क्लोन सिम कार्ड ले करके ओटीपी के साथ-साथ बाकी पर्सनल डिटेल भी चुरा सकते हैं.

Smart Plug: बिजली के बिल को कम करने के लिए ले आएं ये स्मार्ट प्लग, आधा खर्चा बचेगा

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सेल्फी से कैसे आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं-

दरअसल सभी जानते हैं कि आजकल आपको ईमेल या एसएमएस पर अलग-अलग तरीके के लिंक आते रहते हैं यानी की लिंक पर क्लिक करते ही आप तुरंत फेक वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. वहां पर आपको अपनी सेल्फी क्लिक करके अपलोड करने को कहा जाता है और अगर आप गलती से ऐसा कर देते हैं तो समझ जाइए कि आपकी सेल्फी साइबर अपराधियों के पास पहुंच चुकी है और वह आपकी इस सेल्फी का इस्तेमाल करके क्रिमिनल तरीके से आपके अकाउंट में सेंधमारी कर सकते हैं.

सभी जानते हैं कि आजकल डीपफेक वीडियोज के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई बार साइबर अपराधी लोगों के सोशल मीडिया से सेल्फी या अन्य तस्वीरें चुरा लेते हैं और फिर वह आई का इस्तेमाल करके फोटोस-वीडियो बनाते हैं और फिर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और उनसे अच्छा खासा पैसा वसूलते हैं.

कई बार देखा गया है कि कुछ साइबर अपराधी इतने तेज होते हैं कि वह लोगों का मोबाइल फोन हैक करके मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं और इसके चलते अगर आप न भी चाहें तो भी आपके फोन में आपकी सेल्फी क्लिक हो जाती है और लोग फिर इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.

ध्यान रखें आजकल के साइबर अपराधी काफी तेज-तर्रार हो चुके हैं. ऐसे में आपको ठगी का शिकार होने से बचाना है. खुद को सतर्क रखें और अपने सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारी ना शेयर करें.

Youtube से कमाई हुई मुश्किल, चकनाचूर हो सकता है Youtuber बनने का सपना, ध्यान रखें ये चीज

अपने मोबाइल फोन या बाकी डिवाइसेज में बेहतरीन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें. हमेशा टू ऑथेंटिकेशन और मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें.

जब भी कभी कोई फोन में अनजान लिंक या संदिग्ध लिंक आए उस पर क्लिक न करें और कहीं पर भी सेल्फी समेत कोई अन्य पर्सनल डिटेल शेयर ना करें.

error: Content is protected !!
Scroll to Top