chappal chori ka tarika

कभी नहीं चोरी होंगे आपके चप्पल, आजमाकर देखें यह मजेदार तरीका

Viral Video: सभी जानते हैं कि आजकल सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है. यहां पर हर दिन कुछ ना कुछ किसी न किसी तरीके से वायरल होता ही रहता है. आज का जिसे देखो, वही सोशल मीडिया पर जमकर समय गुजारता है. ऑफिस में जैसे ही लोगों को समय मिलता है, लोग सोशल मीडिया खोल कर बैठ जाते हैं. घर के कामों से फुर्सत मिलती है, लोग तुरंत इंटरनेट पर कुछ ना कुछ देखना शुरू कर देते हैं.

सोशल मीडिया पर टैलेंट से लेकर के फनी नॉलेज वाले सभी तरह के वीडियो वायरल होते हैं तो कोई कई बार अपना दिमाग लगा करके दूसरों को मजेदार ट्रिक बताता नजर आता है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है. सभी जानते हैं कि जब भी कभी आप किसी पूजा-पाठ या किसी फंक्शन में जाते हैं या कहीं मंदिर जाते हैं तो आपके जूते-चप्पल अक्सर ही चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं.

सोती महिला के ऊपर पहुंचा खतरनाक सांप, Video देख कांप जाएगा कलेजा

जब भी किसी भीड़ वाली जगह पर आप जाते हैं तो सबसे पहले आपके सामने अपने चप्पल या जूता को बचाने की चुनौती आ जाती है लेकिन आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक शख्स ने अपने दिमाग को इस्तेमाल करते हुए चप्पल चोरी न होने का ऐसा शानदार तरीका बताया है कि लोग उसकी तारीफ कर उठे हैं. इतना ही नहीं, उसने तो इसकी बानगी भी वीडियो में साफ दिखाई है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक इंसान किसी मंदिर में जाता है. यहां पर वह वीडियो बनाते हुए कहता है कि अगर आप अपनी चप्पलों को बचाना चाहते हैं तो कभी उन्हें एक साथ मत रखिए. इससे चोरी होने का डर रहता है. आपको अपनी एक चप्पल एक कोने में, दूसरी चप्पल दूसरे कोने में रखनी चाहिए. इससे आपके जूते या चप्पल हमेशा सुरक्षित रहेंगे. यह बात एकदम सही ही है. जरा सोचिए, जिसको एक पास चप्पल मिल जाएंगे.

जाहिर सी बात है वह चुरा के भाग जाएगा लेकिन अगर दूर-दूर रखी होंगी तो शायद ही कोई उन्हें ढूंढने की जहमत उठाएं और उन्हें चोरी कर रहे शख्स का यह वीडियो तमाम लोग देख चुके हैं. वहीं, चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को rana_ka_rayta नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो में कैप्शन लिखा गया है कि चप्पल सुरक्षित. वीडियो देखने के बाद लोग उसे इंसान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं हालांकि इंसान चप्पल देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं.

शख्स ने बनाया लोहे का जूता, मजबूती देख उड़ जाएंगे होश, लोग बोले- मां के हाथ न लगे बस

अगर एक साथ भी होती तो भी ऐसी चप्पल कोई नहीं चुराता. अन्य यूज़र ने लिखा- भाई तेरी चप्पल कोई चोर चोरी नहीं करेगा. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारी चप्पलों से तो अच्छी चप्पल पहन कर चुराने के लिए वह खुद ही आया होगा. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top