Men Intimate Hygiene Practices: महिला हो या पुरुष, एक समय एक ऐसा आता है,जब उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट पर निकलने वाले बालों से इरिटेशन, खुजली समेत कई अन्य समस्याएं होने लगतr हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ कर ले लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए कुछ बातों को बहुत ही ज्यादा ध्यान में रखना होता है. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर कोई पुरुष अपने प्यूबिक हेयर को शेव करने के बारे में सोच रहा है तो उसे इन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. प्राइवेट पार्ट के आसपास की स्किन शरीर की बाकी स्किन के मुकाबले बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है. ऐसे में प्राइवेट पार्ट की सफाई करते समय पुरुषों किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
बॉडी में लाएं एकरूपता
अगर कोई पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को सेव कर रहा है तो इसके साथ में उसे बगल के बालों को भी ट्रिम या शेव कर लेना चाहिए. इसे पूरी बॉडी में एकरूपता लाने में सहायता मिलती है.
मर्दों को चंद दिनों में ताकतवर बना देगा ‘लौंग वाला दूध’
बालों को गीला जरूर कर लें
बाल चाहे सिर के हों या फिर किसी और अंग के, उन्हें शेव करने से पहले गीला करना बेहद जरूरी होता है. इससे वहां के बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और शेविंग आराम से हो जाती है. प्राइवेट पार्ट के बालों की सफाई के काम को अगर नहाने के समय किया जाए तो बहुत ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि इस समय बाल और स्किन दोनों ही सॉफ्ट हो जाते हैं.
शेविंग को बनाएं आदत
प्राइवेट बालों की शेविंग और क्लीनिंग दोनों ही महीने में रुटीन के हिसाब से करनी चाहिए. जब आपको सुविधा हो या समय मिले तो भी इसे जरूर कर लेना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब शेव करते हैं तो दूसरी बार उससे भी ज्यादा घने बाल बढ़ सकते हैं.
रेजर से ना करें एक्सपेरिमेंट
पुरुषों को कभी भी रेजर से प्राइवेट पार्ट की सफाई या शेविंग नहीं करनी चाहिए. रेजर के इस्तेमाल से कई बार रेजर कट, रेजर बर्न और इन ग्रोन हेयर जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इस तरह की दिक्कत से निजात पाने के लिए 15 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है. प्राइवेट पार्ट के बालों की सफाई करते समय अगर चोट लग जाए तो जब तक पूरी तरह से रिकवर ना हो जाए तब तक दोबारा वहां पर शेविंग ना करें. अगर आप प्राइवेट पार्ट के बालों की सफाई करवाना चाहते हैं तो शेविंग या वैक्स का सहारा ले सकते हैं.
यौन से जुड़ी तमाम समस्याओं को खत्म करता है केला, पुरुषों के लिए शिलाजीत है यह फल
ढीले-ढाले कपड़े पहनें
घाव होने की स्थिति में पुरुषों को ढीले कपड़े पहनना चाहिए. चुस्त दुरुस्त कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए. अगर पुरुष ऊपर बताइ गइ बातों को प्राइवेट पार्ट की सफाई के समय याद रखते हैं तो उन्हें दिक्कत कम होगी और सफाई भी बेहद आराम से हो जाएगी.